धनबाद: बाघमारा खानुडीह मां बसंती चौक में झारखंड छात्र मोर्चा ने धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा का पुतला दहन किया. धनबाद पीएमसीएच का नाम सरकार द्वारा बदल कर शहीद निर्मल महतो रखा जा रहा है. इस पर भाजपा के सांसद और विधायक ने आपत्ति जताई थी. सांसद विधायक द्वारा आपत्ति किए जाने से झारखंड छात्र मोर्चा के लोग नाराज हैं. इसके विरोध में छात्र मोर्चा ने सांसद विधायक का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट हुआ क्वॉरेंटाइन, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
वहीं, छात्र नेता शंकर महतो ने कहा कि शहीदों का अपमान किसी सूरत में नहीं सहेंगे. झारखंड के शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह एमपी हो या एमएलए, वो जल्द से जल्द अपनी गलती स्वीकार करें, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर अजय महतो, विक्रम महतो, दुलाल महतो, राहुल महतो, नेपाल महतो थे. धनबाद पीएमसीएच अस्पताल के नाम बदलने के सरकार के फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. सरकार के इस फैसले का कुछ राजनीतिक दल समर्थन कर रहे तो कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं.