धनबाद: चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो चुकी है. आज (10 नवंबर) अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पर्व की समाप्ति होगी. छठ व्रतियों को खुदिया नदी घाटों पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जेप-3 जवानों की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान न केवल नदी की सफाई की गई बल्कि रास्तों को भी दुरूस्त किया गया. इस सफाई अभियान में JAP के वरीय अधिकारी के साथ साथ प्रशिक्षु जवान भी शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
कमांडेंट के निर्देश पर घाटों की सफाई
गोविंदपुर जैप कैंप के हवलदार उत्तम कुमार मंडल के मुताबिक सौ से अधिक जवान पिछले तीन-चार दिनों से सफाई कार्य में जुटे हैं. JAP कमांडेंट के निर्देश पर हम जवान सफाई करने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि जब से धनबाद में कैंप स्थापित हुआ है, तब से प्रत्येक छठ पूजा के दौरान खुदिया नदी घटों की सफाई के साथ साथ लाइट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था JAP जवानों की ओर से किया जाता है.
मिलता है दिल को सुकून
सफाई कार्य में जुटे जैप जवानों ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर घर नहीं जाने का दुख जरूर होता है, लेकिन छठ व्रतियों के लिए घाट की सफाई से दिल को सुकून मिलता है. उन्होंने कहा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को ही वे अपना परिवार मानते हैं और उनकी सेवा करते हैं.