ETV Bharat / state

धनबादः कोल वाशरी के शैलो प्लांट में घायल कर्मचारी मामले की जांच शुरु, अधिकारियों से की गई पूछताछ - कोल वाशरी में ऊंचाई से गिरकर फोरमैन घायल

धनबाद के बाघमारा ब्लॉक में कोल वाशरी के शैलो प्लांट में फोरमैन महेश सोलंकी की दुर्घटना में घायल हो जाने की जांच शुरू हो गई है. यहां वैगन इंडिया कंपनी कार्य करा रही है. मजदूरों के अनुसार कंपनी नियमों को ताक पर रखकर कार्य करा रही है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने निरीक्षण कर पूछताछ शुरू कर दी है.

शैलो प्लांट में हादसे की जांच
शैलो प्लांट में हादसे की जांच
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:16 PM IST

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत निर्माणाधीन न्यू मधुबन कोल वाशरी के शैलो प्लांट में फोरमैन महेश सोलंकी की दुर्घटना में घायल हो जाने की जांच शुरू हो गई है. वैगन इंडिया कंपनी उक्त कार्य कर रही थी. कम्पनी में महेश सोलंकी फोरमैन के पद में कार्य करता था. कार्य के दौरान फोरमैन 9 फीट ऊंचाई से विगत तीन दिन पूर्व गिर गया था, जिसमें गंभीर चोट आईं थीं. फिलहाल घायल फोरमैन जिंदगी व मौत के बीच की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. घायल कर्मी कोमा में चला गया है, डॉक्टर गम्भीर स्थिति बता रहे हैं.

नियमों को ताक पर रखा गया

निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सभी नियमों को ताख पर रख कार्य करवाती है जिसका परिणाम है कि एक कर्मी जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है. घटना के चौथे दिन फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा (बोकारो)ने घटनास्थल पर पहुचंकर मामलें की जांच पड़ताल की.

जांच के दौरान कई खामियां नजर आयीं. उन्होंने घटनास्थल पर जमीन से शेलो प्लांट की सिविल स्ट्रेक्चर बीम की ऊंचाई की माप की तथा कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः रांची: शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी, पिठोरिया इलाके में बरामद हुई दो करोड़ की नकली शराब

इस दौरान मजदूरों ने निजी कंपनी वेगन इंडिया पेटी कांट्रेक्टर आरके पांडे की लापरवाही के बारे में जानकारी दी. मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा के ही मजदूरों से काम कराया जाता है.

दूसरी ओर निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के चीफ ऑफ प्रोजेक्ट प्रबंधक टी शिवा कुमार से घायल फोरमैन का आई कार्ड, बैंक पासबुक, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं शैलो प्लांट की हाइट पास सर्टिफिकेट मांग करते हुए जवाब तलब किया.

वहीं इस मामले पर पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ने कुछ भी बताने से इंकार किया. मौके पर बीसीसीएल की न्यू वाशरी जीएम एसबी मिश्रा, पीओ पीके महंती, एचईसीएल के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत निर्माणाधीन न्यू मधुबन कोल वाशरी के शैलो प्लांट में फोरमैन महेश सोलंकी की दुर्घटना में घायल हो जाने की जांच शुरू हो गई है. वैगन इंडिया कंपनी उक्त कार्य कर रही थी. कम्पनी में महेश सोलंकी फोरमैन के पद में कार्य करता था. कार्य के दौरान फोरमैन 9 फीट ऊंचाई से विगत तीन दिन पूर्व गिर गया था, जिसमें गंभीर चोट आईं थीं. फिलहाल घायल फोरमैन जिंदगी व मौत के बीच की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. घायल कर्मी कोमा में चला गया है, डॉक्टर गम्भीर स्थिति बता रहे हैं.

नियमों को ताक पर रखा गया

निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सभी नियमों को ताख पर रख कार्य करवाती है जिसका परिणाम है कि एक कर्मी जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है. घटना के चौथे दिन फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा (बोकारो)ने घटनास्थल पर पहुचंकर मामलें की जांच पड़ताल की.

जांच के दौरान कई खामियां नजर आयीं. उन्होंने घटनास्थल पर जमीन से शेलो प्लांट की सिविल स्ट्रेक्चर बीम की ऊंचाई की माप की तथा कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः रांची: शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी, पिठोरिया इलाके में बरामद हुई दो करोड़ की नकली शराब

इस दौरान मजदूरों ने निजी कंपनी वेगन इंडिया पेटी कांट्रेक्टर आरके पांडे की लापरवाही के बारे में जानकारी दी. मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा के ही मजदूरों से काम कराया जाता है.

दूसरी ओर निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के चीफ ऑफ प्रोजेक्ट प्रबंधक टी शिवा कुमार से घायल फोरमैन का आई कार्ड, बैंक पासबुक, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं शैलो प्लांट की हाइट पास सर्टिफिकेट मांग करते हुए जवाब तलब किया.

वहीं इस मामले पर पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ने कुछ भी बताने से इंकार किया. मौके पर बीसीसीएल की न्यू वाशरी जीएम एसबी मिश्रा, पीओ पीके महंती, एचईसीएल के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.