धनबादः जिले में शरारती तत्वों द्वारा सड़क पर 2 हजार व 500 के नोट फेंकने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार झरिया एना कोलियरी भगतडीह में कन्हाई साव के घर के पास 2 हजार और 5 सौ के नोट पाए गए.
इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. लोगों की सूचना पर झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच में दोंनो नोट जाली पाए गए. पुलिस द्वारा नोटों को जला दिया गया है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के कारण लोग काफी डरे सहमे से हैं.
जमीन पर पड़े मिल रहे नोटो के बारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि नोट में थूक लगाकर फेंका जा रहा है जो कोई भी इसे उठाएगा वह कोराना वायरस के संक्रमण का शिकार हो जाएगा. ऐसे में रात के अंधेरे में कुछ शरारती तत्वों द्वारा 2 हजार और 500 के नोट झरिया भगतडीह के रहने वाले कन्हाई साव के घर के पास फेंक दिए गए.
नोट को देखकर आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया. सूचना पाकर झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच पड़ताल में नोट जाली निकले. इसके बाद नोटों को जला दिया गया.