धनबाद: कोरोना के प्रकोप का असर लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर भी पड़ा है. बाघमारा में चैती छठ बड़े धूमधाम से मनाया जाता था, बाजारों में पर्व को लेकर अलग रौनक देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार का छठ पर्व लॉकडाउन के कारण फीका हो गया.
कतरास नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर कतरी नदी में डूबते सूर्य को अर्ध्य देने गिने-चुने लोग ही पहुंचे थे. इससे पहले हर साल यहां पर हजारों लोगों की भीड़ होती थी. जिले में कई छठव्रतियों ने कोरोना के कारण अपने घरों में ही तालाब बनाकर सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः चैती छठ मना रहे श्रद्धालु, छठी मैया से पूरे विश्व को कोरोना के कहर मुक्ति दिलाने की प्रार्थना
पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर डंडा चलाने में गुरेज नहीं कर रहा है. जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में लगातार जागरुकता अभियान भी चला रहा है.