ETV Bharat / state

धनबाद बाजार समिति के गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री, पुलिस की छापेमारी में 10 लाख का सामान जब्त

धनबाद बाजार समिति के गोदाम में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. झरिया थाना पुलिस ने (Jharia Police Station) छापेमारी के बाद इसका खुलासा किया है. पुलिस ने यहां से शराब बनाने वाले उपकरण और नकली शराब भी बरामद किए हैं. हालांकि, संचालक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Dhanbad Bazar Samiti
धनबाद बाजार समिति के गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 1:15 PM IST

धनबादः कृषि बाजार समिति के एक गोदाम में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन मे टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम से शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःधनबादः सब्जी लदे वाहन से ऐसे हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

झरिया थाना (Jharia Police Station) पुलिस ने बताया कि गोदाम से शराब बनाने के उपकरण और शराब के साथ साथ बोतल और रैपर जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि गोदम से पीडीएस का चावल भी बरामद किया गया है. यह गोरख धंधा 4 गोदाम और एक शौचालय में किया जा रहा था. झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर राज ग्राउंड स्थित कृषि बाजार समिति के गोदाम में पुलिस की टीम पहुंची. गोदाम के बाहर पीडीएस का चावल ट्रक पर लोड किया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने बताया कि गोदाम में ताला बंद था तो दरवाजा तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया गया. यहां गोदाम की स्थिति देख होश उड़ गए, जहां अर्ध निर्मित और निर्मित शराब, शराब की बोतलें, शराब के कार्टन मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोदाम से मिले सामान को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

धनबादः कृषि बाजार समिति के एक गोदाम में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन मे टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम से शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःधनबादः सब्जी लदे वाहन से ऐसे हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

झरिया थाना (Jharia Police Station) पुलिस ने बताया कि गोदाम से शराब बनाने के उपकरण और शराब के साथ साथ बोतल और रैपर जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि गोदम से पीडीएस का चावल भी बरामद किया गया है. यह गोरख धंधा 4 गोदाम और एक शौचालय में किया जा रहा था. झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर राज ग्राउंड स्थित कृषि बाजार समिति के गोदाम में पुलिस की टीम पहुंची. गोदाम के बाहर पीडीएस का चावल ट्रक पर लोड किया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने बताया कि गोदाम में ताला बंद था तो दरवाजा तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया गया. यहां गोदाम की स्थिति देख होश उड़ गए, जहां अर्ध निर्मित और निर्मित शराब, शराब की बोतलें, शराब के कार्टन मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोदाम से मिले सामान को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.