ETV Bharat / state

विज्ञान के रहस्य सुलझा रही धनबाद की नतिनी, अमेरिका में बनी वैज्ञानिक - जयपुर

विज्ञान के रहस्य सुलझाने में इन दिनों धनबाद की नतिनी जी-जान एक किए है. बिहार के रक्सौल की रहने वाली तृप्ति ने अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल की है. वे फिलहाल वहीं शोध कार्य में जुटी हैं. इससे झरिया में उनके ननिहाल के लोगों ने खुशी जताई है.

Granddaughter of Dhanbad tripti as scientist
अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल कर अब वैज्ञानिक बनी तृप्ति
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:13 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:37 PM IST

धनबाद: अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल कर धनबाद की नतिनी तृप्ति वैज्ञानिक बनी हैं. वे फिलहाल अमेरिका में ही शोध कार्य में जुटी हैं. उनकी उपलब्धि से आसपास के लोग गौरवान्वित हैं. धनबाद में रहने वाले तृप्ति के नाना का कहना है कि उन्होंने बिहार के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि बिहार के रक्सौल की तृप्ति का ननिहाल झारखंड के झरिया में है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-किफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण

तृप्ति के पिता राज कुमार गुप्ता मूल रूप से बिहार के रक्सौल के रहनेवाले हैं और माता का नाम पूनम देवी है. धनबाद के झरिया से तृप्ति का गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनका ननिहाल झरिया में ही है. नाना जगदीश प्रसाद गुप्ता अपनी नतिनी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों कम नहीं है. बेटा से बढ़कर बेटियां परिवार समाज और देश का मान बढ़ा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि तृप्ति प्रतिभावान है. तृप्ति ने सनसाइन स्कूल रक्सौल से दसवीं की परीक्षा पास की. गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं तथा ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर से बैचलर इन बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की. जयपुर से स्नातक की परीक्षा पास की और साल 2020 में तृप्ति ने अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल की. बायोइंफॉर्मेटिक्स से एमएससी कर तृप्ति वैज्ञानिक बनी हैं, तृप्ति जीव जगत के लिए कल्याणकारी शोध करने में जुटी हैं.

धनबाद: अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल कर धनबाद की नतिनी तृप्ति वैज्ञानिक बनी हैं. वे फिलहाल अमेरिका में ही शोध कार्य में जुटी हैं. उनकी उपलब्धि से आसपास के लोग गौरवान्वित हैं. धनबाद में रहने वाले तृप्ति के नाना का कहना है कि उन्होंने बिहार के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि बिहार के रक्सौल की तृप्ति का ननिहाल झारखंड के झरिया में है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-किफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण

तृप्ति के पिता राज कुमार गुप्ता मूल रूप से बिहार के रक्सौल के रहनेवाले हैं और माता का नाम पूनम देवी है. धनबाद के झरिया से तृप्ति का गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनका ननिहाल झरिया में ही है. नाना जगदीश प्रसाद गुप्ता अपनी नतिनी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों कम नहीं है. बेटा से बढ़कर बेटियां परिवार समाज और देश का मान बढ़ा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि तृप्ति प्रतिभावान है. तृप्ति ने सनसाइन स्कूल रक्सौल से दसवीं की परीक्षा पास की. गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं तथा ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर से बैचलर इन बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की. जयपुर से स्नातक की परीक्षा पास की और साल 2020 में तृप्ति ने अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से मास्टर इन बायोइंफॉर्मेटिक्स की डिग्री हासिल की. बायोइंफॉर्मेटिक्स से एमएससी कर तृप्ति वैज्ञानिक बनी हैं, तृप्ति जीव जगत के लिए कल्याणकारी शोध करने में जुटी हैं.

Last Updated : May 29, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.