ETV Bharat / state

Dhanbad Girl Died: अपार्टमेंट की छत से गिरने से छात्रा की मौत, हत्या या हादसा, दोनों एंगल पर जांच कर रही पुलिस - झारखंड न्यूज

धनबाद में छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में एक अपार्टमेंट की छत से गिरने से छात्रा की मौत हो गयी. पुलिस हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

Girl died after falling from roof of apartment in Dhanbad
धनबाद में आपर्टमेंट की छत से गिरने से छात्रा की मौत
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:51 AM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः नामी गिरामी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा की अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ की यह घटना है. मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हादसा और हत्या के एंगल पर मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: अंतिम संस्कार की थी तैयारी, कत्ल के शक पर पुलिस रुकवाई रस्म

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शाम को गार्डेन में घूम रही थी. इसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर गयी. बुधवार देर शाम वह छत से नीचे गिरी पाई गयी. इसके आननफानन में अपार्टमेंट के बाकी लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इघर घटना की सूचना पर डीएसपी अमर पांडेय, स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया, जिनके द्वारा कई स्थानों से फिंगरप्रिंट भी लिए गए. इस दौरान अपार्टमेंट में लगी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क खराब पाई गयी.

हत्या की आशंकाः इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक किशोर और उसके साथियों पर संदेह जताते हुए पुलिस को जानकारी दी है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया है कि अक्सर वह लड़का उसकी बेटी से बातचीत करता था, जिसके लिए मां ने उस लड़के को डांट भी लगाई थी. परिजनों का कहना है कि बुधवार को भी वह लड़का नजर आया था. इस मामले में पुलिस एक किशोर से पूछताछ कर रही है.

छत पर मिली कुर्सीः अपार्टमेंट की छत में जिस जगह से गिरकर छात्रा की मौत हुई है, उस स्थान पर एक कुर्सी भी रखी हुई मिली है. कुर्सी वहां कैसे आयी, छत पर कौन कौन लोग थे, पुलिस इन तमाम बातों की जांच पड़ताल कर रही है. इधर घटना के बाद एसएनएमएमसीएम पहुंचने के बाद पिता इमरजेंसी के ओटी में बेटी का शव देख फूट-फूटकर रोने लगे. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे, उनके साथ कई अन्य लोग भी उन्हें ढांढस देते रहे.

देखें पूरी खबर

धनबादः नामी गिरामी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा की अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ की यह घटना है. मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हादसा और हत्या के एंगल पर मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: अंतिम संस्कार की थी तैयारी, कत्ल के शक पर पुलिस रुकवाई रस्म

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शाम को गार्डेन में घूम रही थी. इसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर गयी. बुधवार देर शाम वह छत से नीचे गिरी पाई गयी. इसके आननफानन में अपार्टमेंट के बाकी लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इघर घटना की सूचना पर डीएसपी अमर पांडेय, स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया, जिनके द्वारा कई स्थानों से फिंगरप्रिंट भी लिए गए. इस दौरान अपार्टमेंट में लगी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क खराब पाई गयी.

हत्या की आशंकाः इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक किशोर और उसके साथियों पर संदेह जताते हुए पुलिस को जानकारी दी है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया है कि अक्सर वह लड़का उसकी बेटी से बातचीत करता था, जिसके लिए मां ने उस लड़के को डांट भी लगाई थी. परिजनों का कहना है कि बुधवार को भी वह लड़का नजर आया था. इस मामले में पुलिस एक किशोर से पूछताछ कर रही है.

छत पर मिली कुर्सीः अपार्टमेंट की छत में जिस जगह से गिरकर छात्रा की मौत हुई है, उस स्थान पर एक कुर्सी भी रखी हुई मिली है. कुर्सी वहां कैसे आयी, छत पर कौन कौन लोग थे, पुलिस इन तमाम बातों की जांच पड़ताल कर रही है. इधर घटना के बाद एसएनएमएमसीएम पहुंचने के बाद पिता इमरजेंसी के ओटी में बेटी का शव देख फूट-फूटकर रोने लगे. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे, उनके साथ कई अन्य लोग भी उन्हें ढांढस देते रहे.

Last Updated : Feb 16, 2023, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.