ETV Bharat / state

Suicide in Dhanbad: एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, स्थिति गंभीर - झारखंड न्यूज

धनबाद में नवजात की मौत के बाद एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Attempted suicide by consuming poison
अस्पताल में भर्ती मरीज
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:35 AM IST

पीड़ितों के बयान

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा में एक ही परिवार को चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. सभी को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पांडेय बरवा के रहने वाले टीपन महतो उसकी पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और छोटी बेटी संगीता कुमारी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, रिम्स में भर्ती

अस्पताल में इलाजरत दुखिया देवी ने बताया कि उसकी बेटी गीता के 3 महीने के बच्चे का इलाज कराने कोलकाता ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गईं. नवजात के शव को घर लेकर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद बेटी गीता देवी चीखने चिल्लाने लगी. रो-रोकर उसका बुरा हाल था. दुखिया देवी का कहना है कि बच्चे की मौत के सदमे आकर सभी आत्महत्या की कोशिश की है.

वहीं, उसने बताया कि बेटी की शादी टुंडी के रहने वाले युवक से की थी. बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों की प्रताड़ना और बच्चे का इलाज नहीं कराए जाने के बाद वह मायके पहुंची थी, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके.

इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि नवजात बच्चे के इलाज कराने को लेकर घर में कलह होती रहती थी. बच्चे को कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद शव लेकर घर पहुंचे. बच्चे का शव ने गीता की ममता को झकजोर कर रख दिया. वह अपने माता पिता और बहन पर ही बच्चे का इलाज में देर करने का आरोप लगाकर चीखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद बेटी और माता पिता के बीच विवाद बढ़ा और फिर सभी ने आत्महत्या की कोशिश की.

पीड़ितों के बयान

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा में एक ही परिवार को चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. सभी को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पांडेय बरवा के रहने वाले टीपन महतो उसकी पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और छोटी बेटी संगीता कुमारी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, रिम्स में भर्ती

अस्पताल में इलाजरत दुखिया देवी ने बताया कि उसकी बेटी गीता के 3 महीने के बच्चे का इलाज कराने कोलकाता ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गईं. नवजात के शव को घर लेकर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद बेटी गीता देवी चीखने चिल्लाने लगी. रो-रोकर उसका बुरा हाल था. दुखिया देवी का कहना है कि बच्चे की मौत के सदमे आकर सभी आत्महत्या की कोशिश की है.

वहीं, उसने बताया कि बेटी की शादी टुंडी के रहने वाले युवक से की थी. बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों की प्रताड़ना और बच्चे का इलाज नहीं कराए जाने के बाद वह मायके पहुंची थी, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके.

इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि नवजात बच्चे के इलाज कराने को लेकर घर में कलह होती रहती थी. बच्चे को कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद शव लेकर घर पहुंचे. बच्चे का शव ने गीता की ममता को झकजोर कर रख दिया. वह अपने माता पिता और बहन पर ही बच्चे का इलाज में देर करने का आरोप लगाकर चीखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद बेटी और माता पिता के बीच विवाद बढ़ा और फिर सभी ने आत्महत्या की कोशिश की.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.