ETV Bharat / state

धनबाद के इको पार्क में मिले शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 4 लोगों को भेजा जेल - dead body of youth found from eco park in dhanbad

धनबाद के इको पार्क में बीते दिनों पुलिस को 40 वर्षीय युवक का शव मिला था. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. इस दौरान पुलिस को घटना में संलिप्त 4 लोगों को दबोचने में सफलता मिली है.

four accused arrested by police in dhanbad
धनबाद के इको पार्क में मिले शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:37 PM IST

धनबाद: जिले में बीते दिनों 40 वर्षीय विनोद झा का गोली लगा हुआ शव झरिया के इको पार्क से पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते इंस्पेक्टर

लोगों से फर्जीवाड़ा

जानकारी अनुसार विनोद झा लोगों से फर्जीवाड़ा कर ठगी करता था. इसलिए उसे परिवार से निकाल दिया गया था. विनोद ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी ने उसके फर्जीवाड़े से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था. विनोद की दूसरी शादी छत्तीसगढ़ में हुई थी. ससुराल में रहकर भी इसने फर्जीवाड़ा कर कई लोगों को चुना लगाया. जिसके कारण ससुराल पक्ष के लोगों से उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद विनोद छत्तीसगढ़ से भागकर धनबाद पहुंचा, यहां आकर वह एक लॉज में रहने लगा.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

क्या कहती है पुलिस

झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि झरिया के कुछ युवकों को भी विनोद ने सब्जबाग दिखाया, जिसके कारण युवक इसके झांसे में आ गए. इनमें से चार युवक विनोद के संपर्क में थे. छोटू चौहान, विकास सिंह, बमबम कुमार और एक अन्य लड़का विनोद के साथ पूरी तरह घूलमिल गया था. पुलिस ने बताया कि विनोद अपने फर्जीवाड़े के कारनामों के बाद काफी परेशान था. जिसके कारण उसने अपने मन की शांति के लिए तांत्रिक विद्या का सहारा लिया. वो इको पार्क में अकेले रहकर पूजा पाठ भी किया करता था. इसी दौरान विकास सिंह और छोटू चौहान इको पार्क पहुंचे, जबकि बमबम कुमार और एक अन्य युवक सीआईएसएफ के चेक पोस्ट पर खड़ा रहे. इन चारों को पुलिस ने इस मामले में जेल भेज दिया है.

धनबाद: जिले में बीते दिनों 40 वर्षीय विनोद झा का गोली लगा हुआ शव झरिया के इको पार्क से पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते इंस्पेक्टर

लोगों से फर्जीवाड़ा

जानकारी अनुसार विनोद झा लोगों से फर्जीवाड़ा कर ठगी करता था. इसलिए उसे परिवार से निकाल दिया गया था. विनोद ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी ने उसके फर्जीवाड़े से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था. विनोद की दूसरी शादी छत्तीसगढ़ में हुई थी. ससुराल में रहकर भी इसने फर्जीवाड़ा कर कई लोगों को चुना लगाया. जिसके कारण ससुराल पक्ष के लोगों से उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद विनोद छत्तीसगढ़ से भागकर धनबाद पहुंचा, यहां आकर वह एक लॉज में रहने लगा.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

क्या कहती है पुलिस

झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि झरिया के कुछ युवकों को भी विनोद ने सब्जबाग दिखाया, जिसके कारण युवक इसके झांसे में आ गए. इनमें से चार युवक विनोद के संपर्क में थे. छोटू चौहान, विकास सिंह, बमबम कुमार और एक अन्य लड़का विनोद के साथ पूरी तरह घूलमिल गया था. पुलिस ने बताया कि विनोद अपने फर्जीवाड़े के कारनामों के बाद काफी परेशान था. जिसके कारण उसने अपने मन की शांति के लिए तांत्रिक विद्या का सहारा लिया. वो इको पार्क में अकेले रहकर पूजा पाठ भी किया करता था. इसी दौरान विकास सिंह और छोटू चौहान इको पार्क पहुंचे, जबकि बमबम कुमार और एक अन्य युवक सीआईएसएफ के चेक पोस्ट पर खड़ा रहे. इन चारों को पुलिस ने इस मामले में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.