धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. उसके नाम पर जिले में अब भी दहशत कायम है. रंगदारी वसूली और उससे जुड़ी घटनाओं में लगातार उसका नाम सामने आ रहा है. एक हफ्ते के अंदर तीसरा ऐसा मामला सामने आया है जब अमन सिंह के नाम पर रंगदारी की शिकायत सामने आई है. जिसमें बाघमारा के पंचायत समिति सदस्य मो. इजराफिल उर्फ लाला को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक फॉर्च्यूनर की कीमत और 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को अमन सिंह का भाई छोटू सिंह बताया है. रंगदारी और जान मारने की धमकी के मामले के बाद ईस्ट बसोरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो
फॉर्च्यूनर गाड़ी और दस लाख रंगदारी की मांग
पंचायत समिति सदस्य मो इजराफिल उर्फ लाला के मुताबिक उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, पहली बार फोन रिसीव नहीं होने के बाद दूसरी बार जब फोन रिसीव किया गया तब धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने पहले उनका नाम पूछा और कहा लाला बोल रहे हो. जवाब देने पर कहा कि मरना तुम्हीं को था लेकिन खान मर गया. खैर कोई बात नहीं तुमने मेरे बॉस को फॉर्च्यूनर गाड़ी तो नहीं दी लेकिन अब उसमें दस लाख और एड करके बॉस को दे दो. लाला के मुताबिक नाम पूछने पर फोन करने वाले ने खुद को अमन सिंह का भाई छोटू सिंह बताया. उन्होंने बताया कि बिटिया की शादी के कारण इतना पैसा देने में असमर्थता जताई तो फोन करने वालों ने कहा फैसला तुम्हें लेना है कि रुपये देना है या नहीं इसके साथ ही अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई.
डेको कंपनी के इंचार्ज पर भी हमला
मोहम्मद इजराफिल ने बताया कि वे बीसीसीएल में वे ठेकेदारी का काम करते हैं. इसके साथ ही वे बीसीसीएल में उत्खनन का काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के लाइजनिंग ऑफिसर भी हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी ही कंपनी के इंचार्ज मधु सिंह के ऊपर भी हमला किया गया था. उन्होंने कहा मुझे शक है कि उन्हीं लोगों ने धमकी दी है. मोहम्मद इजरफिल के मुताबिक कुछ दिन पहले विक्की डोम नामक अपराधी ने उनकी हत्या की सुपारी ली थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फोन कॉल से इजराफिल का पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा कि गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- जमीन कारोबारी लाला खान हत्या मामले में दो आरोपी को भेजा गया जेल, अन्य की तलाश जारी
कौन थे लाला खान ?
बता दें कि जिस लाला खान की हत्या के बारे में बात की जा रही है उनकी हत्या 12 जून को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. वारदात के वक्त जमीन कारोबारी लाला खान मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास दो मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद लाला खान के साले शहबाज आलम की शिकायत पर बैंकमोड़ थाना में मिस्टर खान, राजू झाड़ी और अज्ञात शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू झाड़ी और डब्लू अंसारी को कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.