ETV Bharat / state

Vaccination in Dhanbad:ईटीवी भारत की खबर का असर, धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम में टीका लगाने पहुंची वैक्सीनेशन टीम

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:50 PM IST

धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को अब तक कोरोना टीका नहीं लगा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची और वृद्धा आश्रम में टीकाकरण का कार्य किया गया .

elderly in Dhanbad
ईटीवी भारत की खबर का असर

धनबाद: धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम टुंडी में रहने वाले बुजुर्गों को कोरोना टीका नहीं लग पाया था. इसको लेकर ईटीवी भारत ने चार जनवरी को धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग और संचालक से बात की और खबर दिखाया. ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की तो प्रशासन की नींद खुली और बुगुर्जों को कोरोना टीका लगाने की व्यवस्था की गई. अब लालमणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बुस्टर डोज देने की तैयारी शुरू, अब तक सभी बुजुर्गों को नहीं लग पाया है पहला डोज


ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने धधनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम की खबर दिखाई थी. जहां कोरोना को लेकर प्रशासन के दावे फेल साबित हो रहे थे. बुजुर्गों से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बावजूद यहां रहने वाले बुजुर्गों (elderly in Dhanbad ) को कोरोना का टीका नहीं मिल पाया था. प्रशासन और समाजसेवी आश्रम में जाकर कंबल और खाना का वितरण कर चले जाते थे. लेकिन कोरोना टीका दिलवाने को लेकर किसी ने पहल नहीं की. लेकिन ईटीवी भारत की टीम वृद्धाश्रम पहुंची और टीकाकरण का जायजा लिया. जिसमें पाया कि यहां टीकाकरण अभियान पहुंचा ही नहीं है.

मेडिकल टीम पहुंचकर लगाया टीका
खबर प्रकाशित होने के बाद जिला वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने संज्ञान लिया और एक टीम को वृद्धा आश्रम भेजा. मेडिकल टीम ने आश्रम में रह रहे एक-एक बुजुर्ग को टीका लगाया गया.

धनबाद: धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम टुंडी में रहने वाले बुजुर्गों को कोरोना टीका नहीं लग पाया था. इसको लेकर ईटीवी भारत ने चार जनवरी को धनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग और संचालक से बात की और खबर दिखाया. ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की तो प्रशासन की नींद खुली और बुगुर्जों को कोरोना टीका लगाने की व्यवस्था की गई. अब लालमणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बुस्टर डोज देने की तैयारी शुरू, अब तक सभी बुजुर्गों को नहीं लग पाया है पहला डोज


ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने धधनबाद के लालमुणि वृद्धा आश्रम की खबर दिखाई थी. जहां कोरोना को लेकर प्रशासन के दावे फेल साबित हो रहे थे. बुजुर्गों से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बावजूद यहां रहने वाले बुजुर्गों (elderly in Dhanbad ) को कोरोना का टीका नहीं मिल पाया था. प्रशासन और समाजसेवी आश्रम में जाकर कंबल और खाना का वितरण कर चले जाते थे. लेकिन कोरोना टीका दिलवाने को लेकर किसी ने पहल नहीं की. लेकिन ईटीवी भारत की टीम वृद्धाश्रम पहुंची और टीकाकरण का जायजा लिया. जिसमें पाया कि यहां टीकाकरण अभियान पहुंचा ही नहीं है.

मेडिकल टीम पहुंचकर लगाया टीका
खबर प्रकाशित होने के बाद जिला वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने संज्ञान लिया और एक टीम को वृद्धा आश्रम भेजा. मेडिकल टीम ने आश्रम में रह रहे एक-एक बुजुर्ग को टीका लगाया गया.

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.