धनबाद: गैंगवार के लिए कुख्यात वासेपुर में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से वासेपुर का इलाका गूंज उठा. गैंगस्टर फहीम खान के करीबी को ताबड़तोड़ छह से गोली मारे जाने की जानकारी मिल रही है. घटनास्थल वासेपुर के अलीनगर से अस्पताल ले जाने के दौरान नन्हें खान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर सुर्खियों में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', जमीन विवाद में चली गोलियां
गैंग्स ऑफ वासेपुर में चली गोली
पुलिस जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या की गुत्थी अभी ठीक से सुलझा भी नहीं पाई थी कि फिर एक हत्या हो गई. बुधवार को दिनदहाड़े लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने नया बाजार के जमीन कारोबारी 50 वर्षीय नन्हें खान की हत्या गोली मारकर कर दी. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नन्हें वासेपुर में बॉस के नाम से मशहूर फहीम खान का करीबी था. आखिर वासेपुर में नन्हें की हत्या कर किसने फहीम खान को चुनौती दी.
आपको बता दें कि हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. घटनास्थल से मिली जानकारी के आधार पर नन्हें खान को तकरीबन आधा दर्जन गोली हमलावरों ने मारी. घटना के तत्काल बाद ही कुछ लोग नन्हे खान को उठाकर एसएनएमसीएच ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया. हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों के साथ हल्की से नोकझोंक भी समर्थकों के द्वारा देखी गई. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वर्गीयार एवं बैंक मोड़ और भूली ओपी पुलिस पूरे मामले की छानबीन की. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
नन्हें खान की हत्या के बाद अस्पताल में हंगामा
नन्हें खान आरा मोड़ की ओर से लौट रहे थे तभी उस पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली बरसाया. पुलिस इस घटना को भी वासेपुर गैंग्स के आपसी अदावत से जोड़कर देख रही है. नन्हे खान की मौत से आहत सैकड़ों समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा भी शुरू कर दिया. हालांकि सरायढेला, बैंकमोड़ समेत कई थाना की पुलिस वहां पहुंचकर मामले को शांत करवाया. सुरक्षा के लिहाज से वासेपुर और एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है.
इधर घटना के लिए फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने फहीम के भांजे प्रिंस खान एवं गोपी खान को साजिशकर्ता बताते हुए हत्यारों को चुनौती दी है. जबकि सिटी एसपी ने मामले में उचित जांच कर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा की कितनी गोली मृतक को लगी है.