धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बबलू सिंह नाम के ठेकेदार के घर सामने फायरिंग की घटना घटी. दहशत फैलाने को लेकर अपराधियों ने फायरिंग की है. ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी मामले में बड़े आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, मुख्यालय ने प्रभावित जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट
थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि ठेकेदार बबलू सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि दहशत फैलाने को लेकर अपराधियों ने फायरिंग की है. बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.