धनबाद: रिहायशी बैंक मोड़ इलाके में इंडस्ट्री हाउस स्थित एक चायपत्ती विक्रेता की दुकान में आग लग गई. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना टल गई.
ये भी पढ़ें- पलामूः गोदाम में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच मजदूर झुलसे
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है. इसी प्रकार कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने आकर मौके पर आग पर काबू पाया हालांकि रविवार होने की वजह से अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.