धनबाद: चौथे चरण में कोयलांचल की सभी 6 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान कराने में जिला प्रशासन ने सफलता हासिल की है. बता दें कि 6 विधानसभा सीटों में से टुंडी विधानसभा सीट अति नक्सल प्रभावित इलाकों में मानी जाती है. जहां पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर सुरक्षाकर्मियों ने क्लस्टर में जमा कराया.
नक्सल प्रभावित इलाकों में 60 से 70% के बीच वोटिंग भी हुई है और वोट की चोट के जरिए ग्रामीणों ने नक्सलियों को करारा तमाचा भी जड़ा है. इन इलाकों में नक्सलियों का कोई खौफ देखने को नहीं मिला. सुबह 7 बजे से इन इलाकों में 3 बजे तक ही वोटिंग होनी थी, लेकिन लाइन अधिक होने के कारण कुछ जगहों पर वोटिंग 3 बजे के बाद भी हुई.
वहीं, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुबह में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर ही सुरक्षाकर्मियों ने ईवीएम को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया. वोटिंग समाप्त होने के बाद भी लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वह अपने क्लस्टर तक ईवीएम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाने में भी कामयाब हुए.
ये भी देखें- UGC की टीम ने किया रांची वीमेंस कॉलेज का निरीक्षण, दोबारा मिल सकता है ऑटोनोमस का दर्जा
ईवीएम को लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर कलेक्टर तक पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका प्रशिक्षण के तहत है बताया गया कार्यक्रम है. इस तरह का काम करना उनकी आदत है इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक इन इलाकों में चुनाव मतदान करवाकर कड़ी अग्निपरीक्षा को भी पास कर ली है.
ये भी देखें- CM के हेलीकॉप्टर की सभा स्थल पर नहीं हुई लैंडिंग, समर्थक और कार्यकर्ता हुए मायूस
हालांकि अब जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है लेकिन जीत का हकदार कोई एक ही होगा और यह आने वाले 23 दिसंबर को ही पता चल पाएगा कि जनता जनार्दन अपना आशीर्वाद देकर किसे विधानसभा भेजने का काम करती है.