धनबाद: कोयलांचल के टुंडी और तोपचांची इलाके में लगभग एक महीने से हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) का उत्पात जारी है. इलाके में हाथियों के झुंड ने कई घरों को नष्ट कर दिया है. वहीं कई एकड़ में लगे फसल को भी बर्बाद कर दिया है. शुक्रवार को हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढे़ं: बोकारो में बेटी की आंखों के सामने हाथी ने महिला को मार डाला, बेटी जान बचाकर भागी
कुछ दिन पहले हाथियों का झुंड टुंडी इलाके में था, लेकिन धीरे-धीरे झुंड तोपचांची इलाके में पहुंच गया और लगातार उन इलाकों में भ्रमण कर आतंक मचा रहा है. टुंडी इलाके के मनियाडीह थाना क्षेत्र के पलमा से गंगापुर जा रही महिला को हाथी ने जीतपुर के बस्तिकुल्ली जंगल में कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जामताड़ा और बोकारो में भी हाथियों ने ली तीन की जान
झारखंड में आए दिन हाथियों के उत्पात की खबर सामने आती है. राज्य के कई जिलों में अक्सर हाथियों का झुंड फसलों और लोगों के घरों को बर्बाद कर देते हैं. वहीं हाथियों ने कई लोगों की कुचलकर जान ले ली है. कुछ दिनों पहले भी जामताड़ा में हाथियों के झुंड ने एक दंपती को कुचल कर मार डाला था. वहीं बोकारो के पेटरवार वन क्षेत्र में भी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला था.