धनबादः बकाया वेतन मांग को लेकर निरसा के विद्युत कर्मियों ने कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया है और क्षेत्र में घर-घर घूमकर मीटर रीडिंग का भी कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिससे तय सीमा पर लोगों को बिजली का बिल नहीं मिल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः-धनबाद में जमीन विवाद के चलते किन्नर से मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया केस
विद्युत कर्मी ऊर्जा मित्र गुलाब कुमार मंडल ने बताया कि वे सभी कर्मियों का पिछले 7 महीने से विद्युत विभाग की ओर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है और घर की माली हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती चली जा रही है. प्रबंधन को बार-बार कहने के बावजूद भी वे सभी का वेतन का भुगतान कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रबंधन की ओर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. जिसे बाध्य होकर सभी कर्मियों ने मंगलवार से कार्य ठप किया है.