ETV Bharat / state

धनबादः मकान और दुकान में लगी आग, 85 वर्षीय महिला की मौत - झारखंड अपडेट

धनबाद में लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी हनुमान बाजार स्थित गल्ला दुकान और मकान में आग लगने 85 वर्षीय महिला रुक्मणि देवी की जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई.

elderly-woman-died-due-to-fire-in-dhanbad
85 वर्षीय महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:56 PM IST

धनबादः लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी हनुमान बाजार स्थित गल्ला दुकान और मकान में आग लगी. जहां सो रही 85 वर्षीय महिला रुक्मणि देवी की जलकर मौत हो गई. घटना करीब सुबह 3:00 बजे की है. रात में कैसे लगी, इसका किसी को पता नहीं चला. वहीं आग से जलकर गल्ले दुकान, मकान का सारा सामान खाक हो गया. आग बुझाने को लेकर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- धनबाद: ग्रामीणों ने रंगे हाथों मोबाइल चोर को पकड़ा, 5 साथी फरार


मृतका का बेटा अनंत मित्तल अपने परिवार के साथ करकेंद गल्ला पट्टी में रहता है. मां रुकमणी देवी कनकनी हनुमान बाजार में रहकर दुकान चलाती थी. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह लोयाबाद मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगती है तो दुकान में लगती, दुकान के बगल में सो रही महिला के घर में कैसे आग लगी, यह जांच का विषय है. पुलिस इसे सही तरीके से जांच करे यह किसी की साजिश लगती है.

मृतिका रुक्मणि देवी के पुत्र अनंत मित्तल का आरोप है कि आग किसी ने लगाई होगी, क्योंकि कई बार दुकान में चोरी हो चुकी है. हम लोगों ने लोयाबाद थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस जांच कर दोषियों को सजा दे क्योंकि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस की तफ्तीश में ही मामले की खुलासा होगा.

धनबादः लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी हनुमान बाजार स्थित गल्ला दुकान और मकान में आग लगी. जहां सो रही 85 वर्षीय महिला रुक्मणि देवी की जलकर मौत हो गई. घटना करीब सुबह 3:00 बजे की है. रात में कैसे लगी, इसका किसी को पता नहीं चला. वहीं आग से जलकर गल्ले दुकान, मकान का सारा सामान खाक हो गया. आग बुझाने को लेकर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- धनबाद: ग्रामीणों ने रंगे हाथों मोबाइल चोर को पकड़ा, 5 साथी फरार


मृतका का बेटा अनंत मित्तल अपने परिवार के साथ करकेंद गल्ला पट्टी में रहता है. मां रुकमणी देवी कनकनी हनुमान बाजार में रहकर दुकान चलाती थी. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह लोयाबाद मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगती है तो दुकान में लगती, दुकान के बगल में सो रही महिला के घर में कैसे आग लगी, यह जांच का विषय है. पुलिस इसे सही तरीके से जांच करे यह किसी की साजिश लगती है.

मृतिका रुक्मणि देवी के पुत्र अनंत मित्तल का आरोप है कि आग किसी ने लगाई होगी, क्योंकि कई बार दुकान में चोरी हो चुकी है. हम लोगों ने लोयाबाद थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस जांच कर दोषियों को सजा दे क्योंकि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस की तफ्तीश में ही मामले की खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.