धनबाद: जिले के बाघमारा से दो अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के बीच हुए विवाह के बाद उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बाघमारा के निचितपुर पंचायत की रहने वाली खुशी देवी के मायके वालों ने उसकी 8 महीने की बेटी पर चाकू से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने दूसरे धर्म में शादी की थी.
मायकेवालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
चाकू से हुए हमले में हालांकि बेटी को खुशी देवी ने बचा लिया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और वह घायल हो गई. घायल खुशी ने अपने पति संजय मोहली के साथ बरोरा थाना में अपनी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने की लिखित शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी
कानूनी रीति-रिवाज से हुई है शादी
घायल महिला खुशी देवी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अपने घर के बगल के ही संजय मोहली से उसने प्रेम विवाह किया था. अलग समुदाय के होने के कारण मायके वालों ने रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जबकि उनकी शादी कानूनी रीति-रिवाज से हुई है. इस दौरान शादी के बाद बेटी सोनी कुमारी हो गई. इसके बाद भी परिवार वालों ने उसे नहीं अपनाया. घायल महिला का कहना है कि गुरुवार को गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने वह बेटी के साथ जा रही थी, तभी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी ने जान मारने की नीयत से चाकू से उसकी बेटी पर हमला कर दिया.