ETV Bharat / state

मुस्लिम बेटी ने रचाई हिंदू लड़के से शादी, डेढ़ साल बाद मायकेवालों ने बेटी की 8 महीने की बच्ची पर किया चाकू से वार - eight month old baby stabbed by knife in dhanbad

धनबाद जिले के बाघमारा से दो संप्रदायिक लोगों के बीच हुए प्रेम विवाह के बाद जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला सामने आया है.

eight month old baby stabbed by knife in dhanbad
पीड़ित महिला और उसके पति
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:04 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा से दो अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के बीच हुए विवाह के बाद उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बाघमारा के निचितपुर पंचायत की रहने वाली खुशी देवी के मायके वालों ने उसकी 8 महीने की बेटी पर चाकू से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने दूसरे धर्म में शादी की थी.

देखें पूरी खबर


मायकेवालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
चाकू से हुए हमले में हालांकि बेटी को खुशी देवी ने बचा लिया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और वह घायल हो गई. घायल खुशी ने अपने पति संजय मोहली के साथ बरोरा थाना में अपनी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने की लिखित शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी


कानूनी रीति-रिवाज से हुई है शादी
घायल महिला खुशी देवी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अपने घर के बगल के ही संजय मोहली से उसने प्रेम विवाह किया था. अलग समुदाय के होने के कारण मायके वालों ने रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जबकि उनकी शादी कानूनी रीति-रिवाज से हुई है. इस दौरान शादी के बाद बेटी सोनी कुमारी हो गई. इसके बाद भी परिवार वालों ने उसे नहीं अपनाया. घायल महिला का कहना है कि गुरुवार को गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने वह बेटी के साथ जा रही थी, तभी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी ने जान मारने की नीयत से चाकू से उसकी बेटी पर हमला कर दिया.

धनबाद: जिले के बाघमारा से दो अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के बीच हुए विवाह के बाद उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बाघमारा के निचितपुर पंचायत की रहने वाली खुशी देवी के मायके वालों ने उसकी 8 महीने की बेटी पर चाकू से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने दूसरे धर्म में शादी की थी.

देखें पूरी खबर


मायकेवालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
चाकू से हुए हमले में हालांकि बेटी को खुशी देवी ने बचा लिया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और वह घायल हो गई. घायल खुशी ने अपने पति संजय मोहली के साथ बरोरा थाना में अपनी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने की लिखित शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी


कानूनी रीति-रिवाज से हुई है शादी
घायल महिला खुशी देवी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अपने घर के बगल के ही संजय मोहली से उसने प्रेम विवाह किया था. अलग समुदाय के होने के कारण मायके वालों ने रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जबकि उनकी शादी कानूनी रीति-रिवाज से हुई है. इस दौरान शादी के बाद बेटी सोनी कुमारी हो गई. इसके बाद भी परिवार वालों ने उसे नहीं अपनाया. घायल महिला का कहना है कि गुरुवार को गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने वह बेटी के साथ जा रही थी, तभी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां और पिता मोहम्मद कयूम अंसारी ने जान मारने की नीयत से चाकू से उसकी बेटी पर हमला कर दिया.

Intro:स्लग -- आठ माह की मासूम बच्ची को बचाने में माँ हुई घायल।
एंकर -- बाघमारा के निचितपुर दो पंचायत की रहने वाली खुशी देवी अपनी आठ माह की पुत्री सोनी कुमारी को बचाने में घायल हो गई।महिला की मायके वालो ने मासूम बच्ची पर चाकू से हमला कर दिया था।जिसको बचाने में चाकू महिला के हाथ मे लगा जिससे वह घायल हो गई।घायल खुशी अपने पति संजय मोहली के साथ बरोरा थाना पहुची।थाना में घायल महिला ने अपनी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां तथा पिता मो कयूम अंसारी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने की लिखित शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है।घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी बाघमारा भेज दिया गया।जहां प्राथमिक उपचार किया गया।Body:घायल महिला ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व बगल के ही संजय मोहली से प्रेम विवाह किए थे। अलग समुदाय के होने के कारण मेरे घरवालों द्वारा रिश्ते को अपनाने ने इंकार कर दिया। इस दौरान आठ माह की बच्ची सोनी कुमारी हुई। गुरुवार को गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने बेटी के साथ जा रहे थे। तभी मां सलमा बीबी, बहन तरनुम जहां तथा पिता मो कयूम अंसारी जान मारने की नीयत से चाकू से बेटी पर हमला कर दिया। बीच बचाव के दौरान हम घायल हो गए। पीड़िता ने कहा कि कानूनी रीति रिवाज से हुई शादी के बावजूद मायके वालों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया गया।
बाइट -- खुशी देवी(घायल महिला)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.