धनबाद: जिला में निरसा इलाके के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बेजना कोलियरी में कर्मी के रिटायरमेंट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक मामले में एक कर्मी को समय से पहले ही उसे रिटायर कर दिया गया, दूसरी तरफ रिटायर्ड होने के बाद भी वह 24 दिनों तक काम करता रहा और प्रबंधन को इसकी खबर तक नहीं.
धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. ईसीएल मुगमा के बैजना कोलियरी के एक कर्मचारी को समय से पहले सेवानिवृत कर दिया गया. हैरत की बात तो यह है कि सेवानिवृत्ति के बाद 24 दिनों तक यह कोयला कर्मी काम करता रहा और प्रबंधन ने इसपर संज्ञान तक नहीं लिया. जब मामला पकड़ में आया तो स्थानीय सभी कोयला मजदूरों ने कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया. साथ ही मजदूरों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए, संबंधित कोयला कर्मी को उसकी कार्य अवधि का भुगतान दिलाने की मांग रखी है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने की जांच शुरू, आरोपी प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग
पूरे मामले में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के मजदूर नेताओं ने जमकर हंगामा किया और कोलियरी में उत्पादन ठप करवा दिया. वहीं ईसीएल प्रबंधन इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. रिटायर कर्मी ने भी मीडिया के सामने कुछ कहने से मना कर दिया.