धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के हामिद नगर में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित हथियार और कई अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद हुआ है.
झरिया थाना पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अवैध फैक्ट्री का सरगना शब्बीर भी मौजूद है. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिले के पुलिस कप्तान किशोर कौशल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
अवैध गन फैक्ट्री यह गिरोह हामीद नगर में एक भाड़े के मकान में चला रहा था. घर के नीचे तहखाने में जब छापेमारी की गई तो पुलिस को कई निर्मित हथियार और अर्ध निर्मित पिस्टल भी बरामद हुआ है.
अवैध गन फैक्ट्री के सरगना शब्बीर के घर में भी छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को कई पिस्टल की खेप बरामद हुई है. एसएसपी किशोर कौशल और एसडीपीओ प्रमोद केसरी इस मामले में आगे की तफ्तीश कर रहे हैं.