टुंडी,धनबाद : जिले के राजगंज थाना अंतर्गत सिंफर के सेवानिवृत्तकर्मी पूरण किशोर के बड़े बेटे 40 वर्षीय अभियंता विजय रंजन की गुजरात में नदी में डूबने से हो गई. विजय गुजरात के बड़ोदरा में गेमोन इंडिया लिमिटेड में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत थे. हादसे के वक्त वे रेलवे के निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने गए थे.
ये भी पढ़ें-14 से 16 सितंबर तक दुमका दौरे पर रहेंगे CM हेमंत सोरेन, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
सेना की आवाजाही के लिए बनवाया जा रहा पुल
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की आवाजाही के लिए गुजरात के साबरमती नदी पर रेलवे के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के लिए शनिवार शाम गए थे. इस दौरान पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते हुई दुर्घटना में विजय रंजन और दो कर्मचारी साबरमती नदी में बहने लगे. इसमें दोनों कर्मचीरी बचा लिए गए जबकि विजय रंजन डूब गए.
शव धनबाद लाया गया
विजय की मौत के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उनका शव रविवार देर रात धनबाद लाया गया. धनबाद से उनका शव राजगंज लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार राजगंज में दामोदर नदी के तेलमच्चो ब्रिज के निकट किया जाएगा.वह अपने पीछे माता-पिता, भाई अजय, पत्नी रानी, पुत्री संस्कृति समेत परिवार छोड़ गए हैं. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.