धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र के बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में शनिवार देर रात एनकाउंटर में (Dhanbad Encounter Case) कोयला चोरी के 4 आरोपी मारे गए थे. जबकि गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं मुठभेड़ में दो सीआईएसएफ जवान भी घायल हो गए थे. इस मुठभेड़ में कई अन्य कोयला चोर भी घायल हुए जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इन्हीं में से एक व्यक्ति को बाघमारा सीएचसी में उनके साथियों ने भर्ती करा कर छोड़ दिया है. इधर, रविवार रात मेडिकल बोर्ड का गठन कराकर चारों शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आज सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
इधर, उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. पूरे मामले पर उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि एडीएम की अध्यक्षता में 2 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है. जांच टीम को सीआईएसएफ के संबंधित अधिकारियों, वरीय अधिकारियों संबंधित जवानों, घटना में मारे गए लोगों के परिजनों, बीसीसीएल के संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. जांच गाइडलाइन के तहत कराई जा रही है.जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहत से थर्राया धनबाद, एनकाउंटर में चार लोगों की मौत
ये है मामलाः बता दें कि शनिवार देर रात बाघमारा इलाके के केकेसी बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरों और सीआईएसफ टीम में भिड़ंत हो गई थी. सीआईएसएफ डीआईजी के अनुसार आत्मरक्षा में फोर्स को गोलियां चलानी पड़ीं. इस गोली कांड में कई व्यक्तियों के सिर में गोली लगी. मुठभेड़ में 6 कोयला चोर जख्मी हो गए, जिसमे 4 की मौत हो गई. 2 लोगों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रिम्स ले जाया गया, जबकि एक व्यक्ति को मिशन अस्पताल में भेज दिया गया. इधर, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया. पहले परिजन शव लेने से इनकार कर रहे थे, लेकिन समझाने पर शव ले गए. परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.उन्होंने कहा कि अगर चोरी करने के लिए लोग हो गए हुए थे तो उन्हें मौत के घाट नहीं उतारा जाना चाहिए था. चोरी की सजा मौत नहीं हो सकती है.