धनबादः उपायुक्त सह झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने जेआरडीए कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बेलगड़िया में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की. इसके साथ ही बेलगड़िया में कितने लोगों को आवास आवंटित किये गये हैं और कितने लोग अब तक आवंटित आवासों में शिफ्ट हो चुके हैं. इसकी पूरी जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग-धनबाद रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो
डीसी ने बताया कि कई लोगों को अब तक शिफ्टिंग अलाउंस नहीं मिला है. इसको लेकर जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी को शीघ्र शिफ्टिंग अलाउंस का भुगतान करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या झेलनी नहीं पड़े. उन्होंने बताया कि बेलगड़िया में लगभग 18000 फ्लैट हैं. हमारा प्रयास है कि यहां शीघ्र सभी बुनियादी सुविधाएं और स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. साथ ही शिफ्ट हो रहे लोगों को शिफ्टिंग अलाउंस समय पर मिले. आने वाले दिनों में बेलगड़िया आकर्षण का केंद्र बनेगा और लोग यहां देखने आएगे.