धनबाद: साइबर अपराध मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जामताड़ा के एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मोबाइल सहित पुलिस ने नगद भी इसके पास से बरामद की है. धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध मामले में आरोपी करमाटांड निवासी मंटू मंडल को सरायढेला थाना क्षेत्र बिग बाजार के परिसर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लग्जरी कार, दो मोबाइल और चार हजार नगद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Cyber Criminals In Jamtara: जामताड़ा में मुंबई पुलिस ने की छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को दबोचा
वहीं धनबाद मुख्यालय एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंटू मंडल जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ का रहने वाला है. उसके पास से बरामद मोबाइल की जांच पड़ताल पर सैकड़ों साइबर ठगी के मामलों की जानकारी मिली है. NCRP पोर्टल में 2 शिकायत दर्ज है. मंटू मंडल इससे पूर्व भी साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है.
धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह जिले में मौजूद है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसकी मेडिकल जांच मंगलवार (16 मई) को कराने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही पुलिस उसके द्वारा किए गए आपराधिक घटनाओं की जांच की जा रही है. इसके सहयोगी अपराधी के बारे में जानकारी मिली है, पुलिस ने उन सभी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
गौरतलब है कि धनबाद में भी साइबर अपराधियों ने अपना जाल बिछा रखा है. कोयलांचल के लोग भी साइबर अपराधियों के शिकार हो रहें हैं. साइबर थाने में कई दर्ज मामले इस बात के गवाह है. पुलिस मामलों के खुलासे में जुटी हुई है.