धनबादः जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज मुहैया कराई जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल और बेड बढ़ाने में जुटा है. जिला प्रशासन बीसीसीएल की ओर आस लगाए है, ताकि बीसीसीएल अपना मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर हैंडओवर कर दे.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में कांग्रेस ने शुरू की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
बीसीसीएल के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर लेने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राज्य के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही बीसीसीएल के सीएमडी से भी लगातार अनुरोध किया जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि बीसीसीएल इंफरास्ट्रक्चर के साथ साथ मेडिकल मैन पावर उपलब्ध करा देती है, तो कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज हो सकेगा.
बीसीसीएल के अस्पताल को आइसीयू वार्ड बनाना की तैयारी
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के पास फंड की कमी नहीं है. प्रशासन काफी कम समय में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर सकता है, लेकिन इसको संचालित करने के लिए डाॅक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी सरकारी और निजी संस्थाएं आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा रही है तो बीसीसीएल इससे अछूता कैसे रह सकता है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सीएमडी से बात की है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के कुछ अस्पताल को शीघ्र कोविड आइसीयू वार्ड में बदलने की प्रक्रिया शुरू किया जा सकता है.