धनबाद: उपायुक्त संदीप सिंह टुंडी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुपस्थित मिले. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की उनसे मांग करें.
यह भी पढ़ेंःआंगनबाड़ीकर्मियों के लिए अच्छी खबर, 2 माह का मिलेगा मानदेय
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान पूर्व के निरीक्षण रजिस्टर और अनुपालन प्रतिवेदन के साथ-साथ कैश बुक, पेंशन से संबंधित मामले, छात्रवृत्ति से संबंधित मामले, मनरेगा, शिक्षा, जन शिकायत से संबंधित मामलों की अपडेट जानकारी ली. बैंक खातों से संबंधित जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने बीडीओ संजीव कुमार को निर्देश दिया कि अनावश्यक खातों को शीघ्र बंद कराएं. इसके साथ ही मनरेगा योजना के तहत वेंडर वेरिफिकेशन की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ से कहा कि तत्काल वेंडर पेमेंट वेरीफिकेशन करने के साथ साथ अथॉराइज्ड वेंडर की सूची प्रकाशित करें, ताकि गरीब परिवार योजना का लाभ ले सकें. उपायुक्त ने कहा कि पेंशन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करना सुनिश्चित करें.
ससमय करें शिकायतों को निष्पादन
प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, कृषि संबंधी योजना, छात्रवृत्ति योजना, दाखिल खारिज, जन शिकायत, अतिक्रमण के मामले, पंजी-2 रजिस्टर और अवैध जमाबंदी मामलों की जांच की. उपायुक्त ने सीओ के निर्देश दिया कि जन शिकायतों को रिसीव करने वाले और निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों का नाम और मोहर निष्पादन प्रतिवेदन पर दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे.
अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं अभियान
उपायुक्त ने सीओ को निर्देश दिया कि सरकारी भूखंडों पर जहां-जहां अतिक्रमण है, उसे चिन्हित करें. इसके साथ ही सरकारी और रैयती तालाबों की सूची, उसका क्षेत्रफल और अतिक्रमण का ब्योरा तैयार कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाएं.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का नाम हो डिस्प्ले
प्रखंड कार्यालय के बाद उपायक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबराजपुर पहुंचे और वेटिंग एरिया, लेबर रूम, स्तनपान कॉर्नर, ऑपरेशन थिएटर, कोविड आइसोलेशन वार्ड, एमटीसी आदि का जायजा लिया. इस दौरान मेडिसिन स्टॉक रजिस्टर, इश्यू और एक्सपेंडिचर रजिस्टर और डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर आदि देखा. उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर डिस्प्ले करना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान डीडीसी दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे.