धनबाद: झारखंड छात्र मोर्चा यूजी एवं पीजी की विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान विश्व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
झारखंड छात्र मोर्चा ने किया विरोध
मोर्चा अध्यक्ष आशीष कुमार पासवान ने कहा इस कोरोना काल मे परीक्षा लेना कही से भी उचित नहीं है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा पर सवाल है. कही किसी छात्र के कोरोना से संक्रमित होने पर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. दूसरी तरफ वाहनों की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र भी पहुंच पाना मुश्किल है. मोर्चा पूर्व में भी दो-दो बार विश्वविद्यालय प्रबन्धन को मामले से अवगत कराने का प्रयास कर चुका है. बावजूद प्रबन्धन परीक्षा लेने पर अड़ी है. यह समझ से परे है. मोर्चा किसी भी सूरत में परीक्षा लिए जाने के पक्ष में नहीं है. मोर्चा परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष भी गुहार लगाएगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: सिंह मेंशन और रघुकुल एक बार फिर से आमने-सामने, दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प
छात्र-छात्राएं में कोरोना डर
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) पीजी की विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तैयारी में जुटा है. इसी के तहत परीक्षा तिथियों की भी घोषणा की जा रही है. ऐसे में परीक्षा देने को लेकर छात्रों में काफी डर का माहौल बना हुआ है. छात्र-छात्राएं परीक्षा देने को लेकर नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को लेकर भयभीत हैं.