धनबादः उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम, पॉली क्लिनिक सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों को 26 दिसंबर 2020 तक अपने सभी कर्मियों के नाम की सूची सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम, पॉली क्लिनिक, निजी लैब, आयुष क्लिनिक, होम्योपैथी क्लिनिक, डेंटल क्लीनिक के संचालकों को अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची की हार्ड कॉपी सिविल सर्जन कार्यालय में 26 दिसंबर 2020 तक नामवार जमा करना अनिवार्य है. साथ ही सूची की सॉफ्ट कॉपी ceadhanbad@gmail.com पर भी भेजना अनिवार्य है.
उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2020 तक सूची नहीं भेजने पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सूची में वैसे चिकित्सा संस्थान का नाम शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि चिकित्सा संस्थान संबंधित प्रपत्र या अन्य जानकारी के लिए जिला डाटा प्रबंधक धनबाद के मोबाइल नंबर 9065909990 पर संपर्क कर प्रपत्र भरना सुनिश्चित करेंगे.