धनबाद: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर पुलिस ने दोनों अपराधियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.
एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. सिटी एसपी आर रामकुमार ने मीडिया से बताया कि कुछ लोग हथियार की सप्लाई करने के लिए बरवाअड्डा से निरसा की ओर जा रहे थे. एसएसपी के आदेश पर डीएसपी वन सरिता मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम ने कौआबांध पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा. तलाशी लेने के बाद उनके पास से दो देसी पिस्टल चार गोली और 5 मोबाइल बरामद हुआ.
ये भी देखें- रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के बाइक भी जब्त कर लिए है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मदन सिंह और प्रवीण सिंह है. मदन सिंह धनबाद रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि परवीन सिंह कतरास का रहने वाला है. आगामी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि मदन सिंह का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. साल 1995 में वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है.