धनबादः वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. हाल के दिनों में इनके द्वारा दो दुकानों के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पिस्टल, जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime In Dhanbad: धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान
मीडिया को जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कैपिटल मोटर्स दुकान के सामने और पुराना बाजार रोड स्थित घराना ज्वेलर्स के ऊपर फायरिंग की घटना हुई थी. इस वारदात को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम के द्वारा प्रिंस खान गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में वासेपुर के रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद आजाद आलम उर्फ आजाद, मटकुरिया के रहने वाले 21 वर्षीय विकास महतो, 20 वर्षीय जुगनू अंसारी, 21 वर्षीय गोलू रवानी और आईएसएम न्यू कॉलोनी धैया के रहने वाले 35 वर्षीय शिवम कुमार प्रसाद का नाम शामिल है. इन दोनों दुकानों के ऊपर फायरिंग की घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद आलम है. मोहम्मद आजाद आलम, गोलू रवानी, शिवम कुमार प्रसाद का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. नन्हे हत्याकांड मामले में वह जेल में बंद था. हाल ही में वह जेल से बाहर आया था.
आजाद आलम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने फायरिंग की घटना में चोरी की बाइक इस्तेमाल की थी. चोरी की बाइक 17 हजार में उसने पुटकी से खरीदी थी. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए प्रिंस गैंग के द्वारा प्रत्येक के लिए 25-25 हजार रुपए आजाद को दिए गए थे. जिसे उसने अपने सहयोगियों को बांटा था. मटकुरिया रोड स्थित कैपिटल मोटर्स के सामने आजाद आलम के द्वारा गोली चलाई गई थी. जबकि पुराना बाजार के घराना ज्वेलर्स के ऊपर विकास महतो के द्वारा गोली चलाई जाने के बाद बताई गयी है. इनके पास से एक पिस्टल, आठ जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक पुलिस ने बरामद की है.