धनबादः एक भांजे ने अपने ही मामा से ठगी कर लाखों रुपए हड़प लिया है. भांजे ने इमोशनल ब्लैकमेल कर मामा से पैसे ऐंठे हैं. इसके बाद मामा के द्वारा पैसे मांगने पर ना सिर्फ वह मारपीट पर उतारू हो गया, बल्कि झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे डाली. जिसके बाद मामा ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी भांजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. भांजे से 77 लाख, 52 हजार रुपए की ठगी अपने मामा से की है.
ये भी पढ़ें-प्रिंस खान हाजिर हो! ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने गैंगस्टर के आवास पर चिपकाया इश्तेहार
भांजे ने मामा से की है 77 लाख रुपए से अधिक की ठगीः दरअसल, धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के रहने वाले संजय श्रीवास्तव (पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी सह संवेदक) से उसके अपने सगे भांजे विकास कुमार वर्मा ने इमोशनल ब्लैकमेल कर उनसे 77 लाख, 52 हजार रुपए की ठगी की है. बैंकों से रुपए निकासी के दौरान आरोपी भांजे ने अपना नाम भी अलग-अलग लिखा है.
पैसा मांगने पर मामा को झूठे केस में फंसाने की दे रहा था धमकीः मामले में भुक्तभोगी संजय श्रीवास्तव के बेटे आदर्श सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह बाहर में रहकर पढ़ाई करता है. जिसका फायदा विकास वर्मा ने उठाया. विकास वर्मा ने इमोशनल ब्लैकमेल कर पिता से लाखों रुपए की ठगी की है. रुपए मांगने पर विकास वर्मा काफी आक्रोशित हो उठा. उसने झूठे मामले में मुकदमा कर फंसा देने की धमकी दी. जिसके बाद धनसार थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए रविवार को विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद विकास वर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.