ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना टीकाकरण अभियान में आई तेजी, लक्ष्य के बिल्कुल करीब हो रहा टीकाकरण

धनबाद जिले में टीकाकरण अभियान में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी 3500 से अधिक लोगों के लिए टीकाकरण लक्ष्य का रखा गया है. डीसी ने बताया कि 2933 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया.

corona vaccination campaign in dhanbad
कोरोना टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:53 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में टीकाकरण अभियान के शुरुआती दिनों में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह नहीं देखा गया था, लेकिन धनबाद उपायुक्त के साथ-साथ अन्य अधिकारियों की तरफ से टीका लेने के बाद टीकाकरण अभियान में अचानक तेजी आ गई है. बुधवार को भी 3500 लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 2933 लोगों को दिया गया.


कोविड-19 प्रतिरोधी को लगाया टीका

गौरतलब है कि पूरे झारखंड में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने में धनबाद अव्वल स्थान पर है. वहीं रांची के बाद हेल्थ वर्करों को टीका देने में धनबाद दूसरे स्थान पर है. बुधवार को जिले के 2933 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया.

फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण

टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज जिले के 2933 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 614, सीएचसी झरिया 222, तोपचांची 155, टुंडी 80, गोविंदपुर 260, बलियापुर 90, बाघमारा 556, निरसा 394, सेंट्रल अस्पताल 30, सीआईएसएफ कोयला नगर 246 तथा पुलिस लाइन में 286 लोगों का टीकाकरण किया गया.


इसे भी पढ़ें-चतरा के तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार सेवा से बर्खास्त, गबन का था आरोप


टीकाकरण का लक्ष्य किया तय

टीकाकरण के बाद लाभुकों ने अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि बृहस्पतिवार को तीन हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एमओआईसी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

धनबाद: कोयलांचल में टीकाकरण अभियान के शुरुआती दिनों में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह नहीं देखा गया था, लेकिन धनबाद उपायुक्त के साथ-साथ अन्य अधिकारियों की तरफ से टीका लेने के बाद टीकाकरण अभियान में अचानक तेजी आ गई है. बुधवार को भी 3500 लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 2933 लोगों को दिया गया.


कोविड-19 प्रतिरोधी को लगाया टीका

गौरतलब है कि पूरे झारखंड में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने में धनबाद अव्वल स्थान पर है. वहीं रांची के बाद हेल्थ वर्करों को टीका देने में धनबाद दूसरे स्थान पर है. बुधवार को जिले के 2933 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया.

फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण

टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज जिले के 2933 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 614, सीएचसी झरिया 222, तोपचांची 155, टुंडी 80, गोविंदपुर 260, बलियापुर 90, बाघमारा 556, निरसा 394, सेंट्रल अस्पताल 30, सीआईएसएफ कोयला नगर 246 तथा पुलिस लाइन में 286 लोगों का टीकाकरण किया गया.


इसे भी पढ़ें-चतरा के तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार सेवा से बर्खास्त, गबन का था आरोप


टीकाकरण का लक्ष्य किया तय

टीकाकरण के बाद लाभुकों ने अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि बृहस्पतिवार को तीन हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एमओआईसी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.