धनबाद: कोयलांचल में नए उपायुक्त आने के बाद कोरोना संक्रमण में सुधार देखा जा रहा है. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह लगातार जगह-जगह पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने बुधवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 2 डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है और एक सलाहकार समिति का गठन भी किया है.
कोरोना वायरस की जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, धनबाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने पीएमसीएच के बायोमेट्रिक एचओडी सुनील वर्मा और पैथोलॉजी के एचओडी बीसी बनर्जी को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही विभाग को और बेहतर बनाने के लिए 3 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है.
इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर सीएम हेमंत का बयान, कहा- अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से देंगे जवाब
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए डॉ. सुनील वर्मा और डॉ. बीसी बनर्जी को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रतिनियुक्त किया है. दोनों एचओडी, माइक्रोबायोलॉजी, विनय कुमार सिंह को टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने, प्रतिदिन बेहतर रिर्पोटिंग सिस्टम सुनिश्चित करने और टेस्ट रिजल्ट के बैकलॉग को दो-तीन दिन में समाप्त करने में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही विनय कुमार सिंह के साथ मिलकर प्रतिदिन माइक्रोबायोलॉजी यूनिट और ट्रूनेट यूनिट के माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन के कार्य की निगरानी करेंगे. धनबाद उपायुुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग को और बेहतर बनाने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है. समिति में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार, एचओडी ओर्थो डॉ. डीपी भूषण और एचओडी मेडिसन डॉ. यूके ओझा को शामिल किया गया है.