धनबादः कोरोना महामारी को लेकर नागरिकों में खौफ बढ़ता जा रहा है. स्थिति अब संघर्ष की आ गई है. बाहर से आने वाले नागरिकों को लेकर विरोध का माहौल बन रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति जिले में देखने को मिली है. ग्यारहकुंड प्रखंड के चांच पंचायत में चेन्नई से लौटे युवकों को लेकर 2 गांव के ग्रामीण आपस में ही भिड़ गए. दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. बाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद प्रवासी मजदूरों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया.
चेन्नई से मजदूर चांच पंचायत नदी किनारे अपने घर लौटे थे. स्थानीय लोगों के भय के कारण उसे नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में रख दिया गया. पास के ही आदिवासी टोला के लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र में मजदूर के रखने की खबर मिल गई, जिसके बाद मजदूर टोला के लोग इसका विरोध करने लगे.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में बिजली व्यवस्था सुधरी तो बढ़ेंगे उद्योग और रुकेगा पलायनः बाबूलाल मरांडी
मजदूर टोला के लोग युवक को आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं रहने देना चाहते थे, जबकि चांच लाइनपार के लोग जहां का यह युवक रहने वाला था. वहां के लोग आंगनबाड़ी केंद्र में युवक को रखने की मांग पर अड़े रहे.
इसी को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत कराया.