ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः धनबाद नगर निगम चुनाव में हो सकती है देरी, 18 जून को समाप्त हो रहा है कार्यकाल - dhanbad municipal corporation elections

झारखंड में कोरोना महामारी के कारण प्रशासनिक व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हुई हैं. ऐसे में धनबाद नगर निगम के चुनाव भी प्रभावित हो रहे हैं. निगम के चुनाव मई में होने थे, लेकिन अब ये संभव नहीं है.

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:05 PM IST

धनबादः कोरोना महामारी के कारण राज्य में सारी व्यवस्थाएं बदल गई हैं. ऐसे में धनबाद नगर निगम के चुनाव भी प्रभावित हो सकते हैं. यहां मई में नगर निगम का चुनाव होने थे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है. 18 जून को नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने जा जा रहा है, लेकिन इसके पहले नए सिरे से बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए.

लेकिन यदि ऐसा नही हुआ तो वर्तमान बोर्ड का एक्सटेंशन 6 माह तक के लिए बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है. मई में होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर होली के पूर्व अपनी अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित कराने के लिए लोग प्रचार-प्रसार भी शुरू कर चुके थे.

लेकिन वैश्विक महामारी कोराना की दस्तक के बाद यह प्रचार पूरी तरह से बन्द हो गया. मई में नगर निगम का चुनाव होना था, लेकिन अब फिलहाल इस चुनाव की दूर दूर तक कहीं संभावना नही दिख रही है.

दूसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक है. यह अवधि पूरा होने के बाद भी अगर लॉकडाउन हटाया जाता है तो चुनाव की प्रक्रिया पूरा करने के लिए करीब 45 दिनों का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः घास खाती महिला के वीडियो की हकीकत, ईटीवी भारत की पड़ताल

नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर समेत कुल 55 पार्षद हैं. इनके कार्यकाल का बढ़ना 6 माह के लिए तय माना जा रहा है. इस पर अंतिम निर्णय सरकार एवं चुनाव आयोग को ही करना है.

चुनाव देर से होने की स्थिति में सरकार बोर्ड को भंग कर प्रशासनिक अधिकारियों को इसका जिम्मा सौप सकती है. जानकारों का मानना है कि नगर निगम एक्ट 2015 के अनुसार नगर निगम के वर्तमान बोर्ड को आपात स्थिति में 6 माह का एक्सटेंशन दिया जा सकता है.

धनबादः कोरोना महामारी के कारण राज्य में सारी व्यवस्थाएं बदल गई हैं. ऐसे में धनबाद नगर निगम के चुनाव भी प्रभावित हो सकते हैं. यहां मई में नगर निगम का चुनाव होने थे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है. 18 जून को नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने जा जा रहा है, लेकिन इसके पहले नए सिरे से बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए.

लेकिन यदि ऐसा नही हुआ तो वर्तमान बोर्ड का एक्सटेंशन 6 माह तक के लिए बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है. मई में होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर होली के पूर्व अपनी अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित कराने के लिए लोग प्रचार-प्रसार भी शुरू कर चुके थे.

लेकिन वैश्विक महामारी कोराना की दस्तक के बाद यह प्रचार पूरी तरह से बन्द हो गया. मई में नगर निगम का चुनाव होना था, लेकिन अब फिलहाल इस चुनाव की दूर दूर तक कहीं संभावना नही दिख रही है.

दूसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक है. यह अवधि पूरा होने के बाद भी अगर लॉकडाउन हटाया जाता है तो चुनाव की प्रक्रिया पूरा करने के लिए करीब 45 दिनों का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः घास खाती महिला के वीडियो की हकीकत, ईटीवी भारत की पड़ताल

नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर समेत कुल 55 पार्षद हैं. इनके कार्यकाल का बढ़ना 6 माह के लिए तय माना जा रहा है. इस पर अंतिम निर्णय सरकार एवं चुनाव आयोग को ही करना है.

चुनाव देर से होने की स्थिति में सरकार बोर्ड को भंग कर प्रशासनिक अधिकारियों को इसका जिम्मा सौप सकती है. जानकारों का मानना है कि नगर निगम एक्ट 2015 के अनुसार नगर निगम के वर्तमान बोर्ड को आपात स्थिति में 6 माह का एक्सटेंशन दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.