धनबाद: जिले के बाघमारा में कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी ने उसके निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित कर दिया. साथ ही कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने धनबाद के नवाडीह में आशियाना ओंकार मार्केट रोड, अशर्फी हॉस्पिटल, सरस्वती आवास नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, बाघमारा में मौजा कुंजी थाना नंबर 321 और बांसजोड़ा में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.