ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र में वसूली! कोरोना टीका के रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिए जा रहे पैसे - धनबाद में कोरोना वैक्सीनेशन

धनबाद में कोरोना टीका के रजिस्ट्रेशन के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में पैसे वसूले जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा लेता हुआ एक वीडियो जिला में वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

collecting-money-from-health-center-campus-in-dhanbad-in-name-of-registration-of-corona-vaccine
धनबाद में कोरोना टीका
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 9:32 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन के नाम पर धड़ल्ले से पैसे की उगाही हो रही है. रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा लेता हुआ एक शख्स का वीडियो जिला में वायरल हो रहा है. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगता का बताया जा रहा है. लेकिन इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- ATM कार्ड बंद कराने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाला धराया, कस्टम केयर का फर्जी नंबर डालकर किया था ट्रैप

देश के साथ-साथ झारखंड में कोरोना का संक्रमण अपना पैर पसार चुका है. धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. प्रतिदिन 2022 की शुरुआत से ही 100 से अधिक मरीज जिला में पाए जा रहे हैं. रविवार को भी जिला में 199 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन धनबाद में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार जांच को बढ़ा रही है.

देखें वीडियो

ग्रामीण इलाकों की भोली-भाली जनता कोरोना टीका के लिए रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से किया जाएगा, यह भी नहीं जानती है और इसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस आपदा में कुछ लोग अवसर तलाश ले रहे है. जोगता स्वास्थ्य केंद्र कैंपस के अंदर कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन के नाम पर धड़ल्ले से पैसे की उगाही की जा रही है. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र में पहला और दूसरा डोज के साथ साथ बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुर्सी टेबल लगाकर एक व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति से 20-20 रुपया वसूल कर रहा है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर मंजू कुमारी ने उस व्यक्ति को भगा दिया. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर वसूली करने वाले व्यक्ति के पास हरे रंग वाला रजिस्ट्रेशन कागज कैसे आया. क्योंकि हरे रंग का रजिस्ट्रेशन कागज स्वास्थ्यकर्मी के पास केवल होना चाहिए था.

इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर मंजू कुमारी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाईं. पैसे उगाही के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. सवाल उठता है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के लिए चिंतित है. लेकिन कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशने से बाज नहीं आ रहे हैं. सीधे सादे ग्रामीणो से वसूली किया जा रहा है. अब इस वीडियो के आने के बाद जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करती है और किस प्रकार ऐसे दलालों के चंगुल से भोली भाली जनता को बचाती है यह देखने वाली बात होगी.

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन के नाम पर धड़ल्ले से पैसे की उगाही हो रही है. रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा लेता हुआ एक शख्स का वीडियो जिला में वायरल हो रहा है. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगता का बताया जा रहा है. लेकिन इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- ATM कार्ड बंद कराने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाला धराया, कस्टम केयर का फर्जी नंबर डालकर किया था ट्रैप

देश के साथ-साथ झारखंड में कोरोना का संक्रमण अपना पैर पसार चुका है. धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. प्रतिदिन 2022 की शुरुआत से ही 100 से अधिक मरीज जिला में पाए जा रहे हैं. रविवार को भी जिला में 199 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन धनबाद में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार जांच को बढ़ा रही है.

देखें वीडियो

ग्रामीण इलाकों की भोली-भाली जनता कोरोना टीका के लिए रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से किया जाएगा, यह भी नहीं जानती है और इसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस आपदा में कुछ लोग अवसर तलाश ले रहे है. जोगता स्वास्थ्य केंद्र कैंपस के अंदर कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन के नाम पर धड़ल्ले से पैसे की उगाही की जा रही है. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र में पहला और दूसरा डोज के साथ साथ बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुर्सी टेबल लगाकर एक व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति से 20-20 रुपया वसूल कर रहा है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर मंजू कुमारी ने उस व्यक्ति को भगा दिया. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर वसूली करने वाले व्यक्ति के पास हरे रंग वाला रजिस्ट्रेशन कागज कैसे आया. क्योंकि हरे रंग का रजिस्ट्रेशन कागज स्वास्थ्यकर्मी के पास केवल होना चाहिए था.

इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर मंजू कुमारी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाईं. पैसे उगाही के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. सवाल उठता है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के लिए चिंतित है. लेकिन कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशने से बाज नहीं आ रहे हैं. सीधे सादे ग्रामीणो से वसूली किया जा रहा है. अब इस वीडियो के आने के बाद जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करती है और किस प्रकार ऐसे दलालों के चंगुल से भोली भाली जनता को बचाती है यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Jan 10, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.