ETV Bharat / state

महूदा स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लोड मालगाड़ी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

कोयला लदी मालगाड़ी के रैक से धुंआ उठता देख कर आद्रा रेल डिविजन के महूदा स्टेशन पर कर्मियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. रेलव कर्मी ने तेजी दिखाते हुए फौरन बीसीसीएल के ब्लॉक दो मेन केकेसी साइडिंग के अधिकारी से संपर्क किया और मदद मांगी. जानकारी मिलते ही वहां से तुरंत दमकल वाहन भेजा गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Coal load train caught fire at Mahuda station
Fire Man extinguishing Fire in a Coal-laden Train
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:22 PM IST

धनबाद: धनबाद के आद्रा रेल डिविजन महूदा स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, कोयला लेकर पहुंची रैक के एक वैगन में आग लग गई थी. वैगन से काफी धुंआ निकल रहा था. आग लगने की जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों और कर्मियों में अफरातफरी मच गई. कोयला लोड वैगन से काफी धुंआ उठ रहा था. धुएं के कराण आसपास के लोग भी डर गए. इसके पास रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों औ कर्मियों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद बीसीसीएल की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढे़ं-चलती ट्रेन में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, 30 मिनट तक थम गए पहिए

रेल अधिकारियों और कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसाः कर्मियों की सतर्कता के बड़ी घटना टल गई है. बता दें कि बीसीसीएल केकेसी मेन साइडिंग से कोयला लोड होकर रेलवे की रैक महूदा स्टेशन पहुंची थी. समय रहते रेलवे के अधिकारियों ने बीसीसीएल के ब्लॉक दो मेन केकेसी साइडिंग के अधिकारी से संपर्क किया और इसकी सूचना दी. बीसीसीएल अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लेने पाने के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मियों ने राहत की सांस ली.

घटना के कारणों का नहीं चला पताः मौके पर मौजूद दमकल कर्मी ने बताया कि केकेसी साइडिंग से लोड होकर रैक महुदा पहुंची थी. जिसे अन्यत्र जाना था, पर सूचना मिली एक वैगन में लोड कोयले में आग लगी हुई है. आनन-फानन में पहुंच कर आग पर काबू पाया. समय रहते अगर इस पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं चला है. वहीं मामले में रेल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

धनबाद: धनबाद के आद्रा रेल डिविजन महूदा स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, कोयला लेकर पहुंची रैक के एक वैगन में आग लग गई थी. वैगन से काफी धुंआ निकल रहा था. आग लगने की जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों और कर्मियों में अफरातफरी मच गई. कोयला लोड वैगन से काफी धुंआ उठ रहा था. धुएं के कराण आसपास के लोग भी डर गए. इसके पास रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों औ कर्मियों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद बीसीसीएल की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढे़ं-चलती ट्रेन में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, 30 मिनट तक थम गए पहिए

रेल अधिकारियों और कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसाः कर्मियों की सतर्कता के बड़ी घटना टल गई है. बता दें कि बीसीसीएल केकेसी मेन साइडिंग से कोयला लोड होकर रेलवे की रैक महूदा स्टेशन पहुंची थी. समय रहते रेलवे के अधिकारियों ने बीसीसीएल के ब्लॉक दो मेन केकेसी साइडिंग के अधिकारी से संपर्क किया और इसकी सूचना दी. बीसीसीएल अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लेने पाने के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मियों ने राहत की सांस ली.

घटना के कारणों का नहीं चला पताः मौके पर मौजूद दमकल कर्मी ने बताया कि केकेसी साइडिंग से लोड होकर रैक महुदा पहुंची थी. जिसे अन्यत्र जाना था, पर सूचना मिली एक वैगन में लोड कोयले में आग लगी हुई है. आनन-फानन में पहुंच कर आग पर काबू पाया. समय रहते अगर इस पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं चला है. वहीं मामले में रेल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.