धनबादः सिटी एसपी आर रामकुमार देर रात में झरिया पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान बेवजह लोगों को सड़कों पर घूमते पाए जाने पर कड़ी चेतावनी देते हुए घर में रहने को कहा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
सिटी एसपीआर रामकुमार ने बताया की पूरे विश्व में कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है. ऐसे में लोगों को एकता का परिचय देने की जरूरत है. सभी को इस एकता के साथ लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर और प्रशासन के लोग दिन-रात लगे हुए हैं. मीडिया के द्वारा भी लगातार सूचनाएं आम लोग एवं प्रशासन के बीच पहुंचाई जा रही है. वर्तमान समय में घर से बाहर निकलना संक्रमण को बढ़ावा देने के समान है. बेवजह बाहर न घूमने की उन्होंने लोगों से अपील की है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.