ETV Bharat / state

धनबादः भीषण गर्मी में नागरिक पानी के लिए भटक रहे, टैक्स भरने के बाद भी नहीं मिला कनेक्शन - Water crisis in Dhanbad during scorching heat

धनबाद में चिलचिलाती गर्मी में नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. निगम का होल्डिंग नंबर लेने के साथ टैक्स जमा करने पर भी अब तक नागरिकों को पानी का कनेक्शन नहीं मिला है.

नागरिक पानी के लिए भटक रहे
नागरिक पानी के लिए भटक रहे
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:18 PM IST

धनबादः नगर निगम प्रशासन लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहा है. नागरिकों की समस्याएं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है. बड़ी ही उम्मीद के साथ सैकड़ों लोगों ने निगम का होल्डिंग नंबर लेने के साथ टैक्स जमा किया और पानी का कनेक्शन लिया कि उन्हें निगम द्वारा दी जानी वाली सुविधा मिल सकेगी, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी का कनेक्शन नही मिल सका है.

इस प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए बेहद परेशान हैं. निगम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में करीब 500 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया था. निगम द्वारा लगाए गए कैंप में लोगों ने आवेदन और शुल्क भी जमा कराया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी नहीं मिल पाया है.

नए कनेक्शन देना निगम का कार्य है, जबकि घरों में पानी सप्लाई करने का काम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का है. बता दें कि नगर निगम के कतरास और छाताटांड के अंचल के लोगों द्वारा पीने के पानी के पानी का कनेक्शन लेने के साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा कराया गया था.

क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम की शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का निर्माण किया जा चुका है. हर कस्बों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी बिछाया गया है, लेकिन अब तक घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप का कहना है कि लॉकडाउन के कारण यह समस्या खड़ी हुई है. जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ठेकेदारों के साथ बैठक नहीं हो सकी है. इसलिए परेशानी खड़ा हो रही है. लॉकडाउन समाप्त होते ही कनेक्शन देने के कार्य मे तेजी लाई जाएगी.

धनबादः नगर निगम प्रशासन लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहा है. नागरिकों की समस्याएं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है. बड़ी ही उम्मीद के साथ सैकड़ों लोगों ने निगम का होल्डिंग नंबर लेने के साथ टैक्स जमा किया और पानी का कनेक्शन लिया कि उन्हें निगम द्वारा दी जानी वाली सुविधा मिल सकेगी, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी का कनेक्शन नही मिल सका है.

इस प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए बेहद परेशान हैं. निगम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में करीब 500 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया था. निगम द्वारा लगाए गए कैंप में लोगों ने आवेदन और शुल्क भी जमा कराया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी नहीं मिल पाया है.

नए कनेक्शन देना निगम का कार्य है, जबकि घरों में पानी सप्लाई करने का काम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का है. बता दें कि नगर निगम के कतरास और छाताटांड के अंचल के लोगों द्वारा पीने के पानी के पानी का कनेक्शन लेने के साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा कराया गया था.

क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम की शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का निर्माण किया जा चुका है. हर कस्बों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी बिछाया गया है, लेकिन अब तक घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप का कहना है कि लॉकडाउन के कारण यह समस्या खड़ी हुई है. जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ठेकेदारों के साथ बैठक नहीं हो सकी है. इसलिए परेशानी खड़ा हो रही है. लॉकडाउन समाप्त होते ही कनेक्शन देने के कार्य मे तेजी लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.