ETV Bharat / state

सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बेटी को बिठाकर सेविंग करवाना पिता को पड़ा महंगा, चली गई बच्ची की जान - धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर हादसा

धनबाद में कार ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी आठ साल की बच्ची की मौत हो गई. भाटडीह में सड़क हादसा (Road accident in Bhatdih) के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की पकड़कर धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Road accident in Dhanbad
Road accident in Dhanbad
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 4:25 PM IST

धनबाद: भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह मोड़ के पास तेज रफ्तार से आयी स्वीफ्ट कार के टक्कर मारने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठी थी. अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे आकर ठोकर मार दी. उग्र लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- एक सड़क हादसे ने छीन ली तीन जिंदगियां! स्कूल बस की चपेट में आयी गर्भवती महिला और उसका पुत्र

भाटडीह में सड़क हादसा

घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बरवाअड्डा निवासी विनोद हाजरा अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ बोकारो जिला के तालगड़िया मोड़ स्थित अलकुशा बस्ती अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे. जाने के दौरान मुरलीडीह मोड़ के पास सड़क किनारे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी कर बच्ची को बैठा दिया और वह खुद सलून में सेविंग करवाने चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आयी एक स्वीफ्ट कार ने किशोरी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने से बच्ची वहीं जमीन पर गिर गयी और कार में फंस गई. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों ने चालक की पकड़कर धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने स्वीफ्ट कार को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर भाटडीह ओपी ले गयी. चालक महुदा बस्ती अफरोज आलम के पुत्र अकरम अंसारी है. अपने रिश्तेदार की गाड़ी लाकर मुरलीडीह मैदान में सिख रहा था. घर वापस जाने के दौरान मुरलीडीह मोड़ में बच्ची को टक्कर मार दी. इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Road accident in Dhanbad
दुर्घटनाग्रस्त बस

धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर हादसा

वहीं धनबाद में सड़क हादसे (Road accident in Dhanbad) की एक और घटना घटी. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में धनबाद से रांची जा रहे बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद: भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह मोड़ के पास तेज रफ्तार से आयी स्वीफ्ट कार के टक्कर मारने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठी थी. अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे आकर ठोकर मार दी. उग्र लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- एक सड़क हादसे ने छीन ली तीन जिंदगियां! स्कूल बस की चपेट में आयी गर्भवती महिला और उसका पुत्र

भाटडीह में सड़क हादसा

घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बरवाअड्डा निवासी विनोद हाजरा अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ बोकारो जिला के तालगड़िया मोड़ स्थित अलकुशा बस्ती अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे. जाने के दौरान मुरलीडीह मोड़ के पास सड़क किनारे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी कर बच्ची को बैठा दिया और वह खुद सलून में सेविंग करवाने चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आयी एक स्वीफ्ट कार ने किशोरी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने से बच्ची वहीं जमीन पर गिर गयी और कार में फंस गई. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों ने चालक की पकड़कर धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने स्वीफ्ट कार को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर भाटडीह ओपी ले गयी. चालक महुदा बस्ती अफरोज आलम के पुत्र अकरम अंसारी है. अपने रिश्तेदार की गाड़ी लाकर मुरलीडीह मैदान में सिख रहा था. घर वापस जाने के दौरान मुरलीडीह मोड़ में बच्ची को टक्कर मार दी. इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Road accident in Dhanbad
दुर्घटनाग्रस्त बस

धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर हादसा

वहीं धनबाद में सड़क हादसे (Road accident in Dhanbad) की एक और घटना घटी. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में धनबाद से रांची जा रहे बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.