धनबादः जिला में लगातार आग की घटना देखने को मिल रही है. रविवार शाम भी एक ऐसी ही घटना सामने आई. सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर मोड़ के पास झाड़ियों में आग लग गयी. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गयी लेकिन मौका रहते आग पर काबू पाया गया और इसमें किसी तरह अनहोनी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे
कार्मिक नगर मोड़ के पास बड़े पेड़ और सूखी झाड़ियां काफी है. इस क्षेत्र के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरता है. रविवार शाम स्थानीय लोगों ने देखा कि झाड़ियों में धुआं निकल रहा है. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने वहां मौजूद झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और लपटें ऊपर उठने लगीं. लपटें धीरे-धीरे आसपास की झोपड़ी और दुकानों की तरफ बढ़ने लगीं.
इसके बाद लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करने लगे और दमकल की टीम को सूचना दी गयी. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए झोपड़ी से सभी को बाहर किया और आग को झोपड़ी तक पहुंचने नहीं दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं दमकल की टीम मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से आग पर तुरंत काबू पाया. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस आग से एक बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि काफी संख्या में यहां झोपड़ीपट्टी की दुकानें थीं और उनके ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरती है. आग लगने की वजह के बारे में आशंका जताई जा रही है कि 11 हजार वोल्ट के तार से निकली चिंगारी के झाड़ियों में गिरने से आग लगी होगी.
धनबाद में आग लगने की बड़ी घटनाएंः पिछले दिनों आग लगने की दो बड़ी घटनाएं जिला में हुई. पहली घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा हॉस्पिटल में हुई. जिसमें डॉक्टर दंपती डॉ. विकास हजारा और प्रेमा हजारा समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसके ठीक बाद जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां अपार्टमेंट में आग लगने से एक ही परिवार से जुड़े 14 लोगों की मौत हो गई थी. आग का नाम सुनने से ही लोगों के जेहन में दोनों बड़े हादसों की तस्वीर उभर जा रही है. हालांकि हादसों के बाद फायर ब्रिगेड पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. हल्की फुल्की आग की खबर मिलने पर फौरन मौके पर पहुंचने की कोशिश में जुट जाती है, जो एक सकारात्मक पहल है.