धनबाद: जिले के बिरसा मुंडा पार्क के कर्मचारी आज तंगहाली में अपनी जिंदगी जीने को बेबस है. पार्क में काम कर रहे 25 कर्मचारी को पिछले पांच महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. अपने बकाये वेतन की मांग को लेकर सभी कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्होंने उपायुक्त से अपना बकाया वेतन देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- मुंबई : बलात्कार के बाद चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंका, हालत गंभीर
अगस्त माह से नहीं किया गया वेतन भुगतान
धनबाद स्थित बिरसा मुंडा पार्क धनबाद प्रशासन के अधीन संचालित है. वेतन भुगतान ना होने से पार्क में कार्यरत 25 कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. कर्मियों ने बताया कि अगस्त माह से उनका वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है.
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों धनबाद उपायुक्त से बातचीत के बाद कर्मियों को उपायुक्त ने एक सप्ताह के भीतर बकाया वेतन भुगतान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था. उस आदेश पर अब तक अमल नहीं हुआ है. इसी समस्या को लेकर वे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया.
लॉकडाउन की वजह से बंद था पार्क
धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में 25 कर्मी सुरक्षा और अन्य कई कार्य करते हैं. पार्क को वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में पार्क में लोगों की आवाजाही बंद थी. जिसकी वजह से वहां पर कार्यरत लोगों का वेतन लंबित हो गया है.