धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर पुलिस ने बाइक चोर के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बाइक चोरी में पकड़े गए तीन युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बंधन बैंककर्मी की बाइक हाजी मोहल्ला से चोरी हो गई थी. इसके बाद बैंककर्मी ने इसकी लिखित शिकायत हरिहरपुर को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार प्रयासरत है. हिरासत में लिए गए युवकों से हरिहरपुर पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई राज उगलवाए और उक्त दोनों की निशानदेही पर चमड़ा गोदाम के एक कमरे में छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
पुलिस ने पाया कि उक्त कमरे में सुबह चोरी गई बाइक खड़ी थी और कई बाइक के कई कल पुर्जे पड़े थे. पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि यह बाइक और पूर्व में चोरी की गई बाइक के कल पुर्जे को यहीं से खपाया जाता है. इसके बाद पुलिस ने उक्त बाइक और खुले कल पुर्जे को जब्त कर थाना लाया गया. साथ ही पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया और अन्य चार और चोरी की बाइक को भी अन्य जगहों से जब्त किया. पकड़ा गया एक युवक हमेशा टाई पहनकर ही बाजार में घूमता था. उस पर लोग कभी शक भी नहीं किया करते थे, लेकिन जब लोगों को उस युवक की करतूत का पता चला तो लोग दांतों तले अपनी अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए.
बता दें कि गोमो सहित आसपास के इलाकों से काफी संख्या में बाइक की चोरी हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा यह अंदाज लगाया जा रहा था कि इस बाइक चोरी में बाहरी लोगों का हाथ है. चोरों द्वारा बाइक को चोरी करने के बाद उसे ऐसा कर देते थे कि शायद बाइक मालिक भी अपनी बाइक पहचानने से इंकार कर दें. चोरों द्वारा एक बाइक के नंबर प्लेट को हटाकर उसकी जगह बाइक के शोरूम का स्टिकर लगा दिया गया था और बाइक के अगले हिस्से को भी बदल दिया गया था. इससे कि बाइक पूरी तरह से नई लगे. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती दिख रही है.