धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर शनिवार को नाई समाज संघ के बैनर तले काफी संख्या में समाज के लोग पहुंचे. उन्होंने सरकार से दुकान खुलवाने की मांग की. साथ ही दुकान नहीं खोलने की स्थिति में उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.
नाई समाज संघ ने किया प्रदर्शन
बता दें कि लगभग 4 महीनों से लॉकडाउन के कारण पूरे झारखंड में सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर आदि बंद है, जिसको लेकर शनिवार को नई समाज संघ ने संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर की अगुवाई में रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अब भूखे से मरने की नौबत आ गई है. हम लोगों के पास ज्यादा जमा पूंजी भी नहीं होती है. प्रत्येक दिन काम करने के बाद जो पैसा मिलता है उसी से घर परिवार चलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस लड़ाई में हम भी सरकार के साथ है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की हड़ताल जारी, बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोलेंगे दुकान
केंद्रीय अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर ने कहा कि सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी उसी के अनुसार हम दुकान खोलने पर राजी हैं. सरकार हमारी मांगों पर विचार करें और हमारी दुकानों को खुलवाने का आदेश दें. उन्होंने कहा कि अगर दुकानें नहीं खोली जा सकती है तो इस स्थिति में अब सरकार हमें आर्थिक सहायता प्रदान करें, नहीं तो अब हम भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे.
लॉकडाउन का पालन कर धीरे-धीरे जब सभी दुकानें खोली जा रही है और खुल भी गई है, तो हम भी लॉकडाउन का पालन अपने और समाज के हित के लिए जरूर करेंगे. सरकार हमारी मांगों पर विचार करें और जल्द से जल्द दुकान खुलवाने का आदेश दें.
दिनानाथ ठाकुर, केंद्रीय अध्यक्ष ,नाई समाज संघ