धनबादः जिला एंव सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझाने में एसआईटी जुटी हुई है. घटना के तीसरे दिन यानी रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर करीब करीब ढाई सौ ऑटो को पकड़ा गया जिसे सदर थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस एक-एक ऑटो के कागजात की जांच कर रही है. इस कार्रवाई से ऑटो चालक और मालिक परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामला: गुत्थी सुलझाने को लेकर SIT टीम प्रयासरत, पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
ऑटो चालक और मालिकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में किसी ऑटो का लाइसेंस फेल हो गया, तो किसी को ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करना है. इस दौरान खाने की लाले पड़े थे तो कागज को कहां से दुरुस्त करते. उन्होंने कहा कि दर्जनों ऑटों के कागजात अपडेट है. इसके बावजूद नहीं छोड़ा जा रहा है.
घटनास्थल का किया गया निरीक्षण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में एसआईटी की जांच चल रही है. शुक्रवार से ही एसआईटी की टीम धनबाद में कैंप की हुई है. एसआईटी का नेतृत्व एडीजी अभियान संजय लाठकर कर कर रहे हैं. सर्किट हाउस में डीआईजी आईजी और एडीजी बैठक कर सुराग तलाशने में लगे है. वहीं, रविवार को एडीजी के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल के साथ-साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक स्थित घटनास्थल और लुबी सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया.
ऑटो मालिक रामदेव लोहार गिरफ्तार
जिस ऑटो से जज को टक्कर मारा गया उस ऑटो के मालिक घटना के दिन से फरार था. धनबाद पुलिस ऑटो मालिक रामदेव लोहार को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. शनिवार को दिन भर जगह-जगह छापेमारी की और देर रात ऑटो मालिक रामदेव लोहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रामदेव लोहार से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अहम सुराग मिल सके.
पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित
पुलिस की पूछताछ में रामदेव ने बताया कि ऑटो चोरी हो गई थी और इसका साक्ष्य पाथरडीह थाने में दर्ज एफआईआर है. लेकिन, पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, कार्य में कोताही बरतने के आरोप में एसएसपी ने पाथरडीह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
रिमांड पर लेकर ऑटो चालक से पूछताछ
पुलिस ने ऑटो चलाक और सवार यात्री को गिरफ्तार किया था जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सदर अस्पताल की भी पुलिस जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि जख्मी जज को सबसे पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल ही पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं किया. इसके बाद जज उत्तम आनंद को एसएनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.