ETV Bharat / state

झारखंड में 'परवाह' की शुरुआत, जानें क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य - PARWAH PROGRAM

झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परवाह कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा.

Parwah Program
परवाह कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 2:16 PM IST

रांचीः सड़क हादसों में आम लोगों की जान ना जाए, लोग सड़कों पर सुरक्षित चलें और सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें इसके लिए अगले एक महीने तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को “परवाह” नाम दिया गया है. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा.

परवाह कार्यक्रम की हुई शुरुआत

भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश पर पूरे झारखंड में आज से एक महीने तक झारखंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस संबंध में झारखंड के परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी हितधारक विभागों के संग मिलकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 को सफल बनाने के लिए पूरी टीम मेहनत भी कर रही है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विषय इस वर्ष “परवाह” रखा गया है. इसी थीम पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़-नाटक, स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम, बाइक रैली, क्रिकेट टूर्नामेंट आदि का आयोजन किया जाएगा.

भयावह हैं आंकड़े

सड़क सुरक्षा सप्ताह के आंकड़े यह बताते हैं कि झारखंड में हर वर्ष नवंबर से लेकर जनवरी महीने तक सड़क हादसों में वृद्धि हो जाती है और इसमें अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ जाती है. आंकड़े यह भी बताते हैं कि ज्यादातर हादसे हाइवे पर होते हैं. बीते साल जनवरी से 15 दिसंबर 2024 तक सिर्फ हाईवे पर 300 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

जनवरी 2024 से नवंबर तक रांची में हुए सड़क हादसे

माह कुल हादसेमौतेंमेजर इंजुरी
जनवरी765518
फरवरी 6040 15
मार्च583813
अप्रैल734227
मई553714
जून645010
जुलाई583916
अगस्त613722
सितंबर 623819
अक्तूबर463112
नवम्बर6226 14

(नोटः यह आंकड़े रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए है)

सड़क सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा

इस संबंध में रांची के सड़क सुरक्षा पदाधिकारी जमील ने बताया कि जागरुकता बढ़ाकर और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देकर, हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम करना और अपनी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है .1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में भी हमारा उद्देश्य यही है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी- चाईबासा हाइवे पर हादसा, दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर - TWO DIED ROAD ACCIDENT IN KHUNTI

दुमका में दो सड़क हादसे, 1 शख्स की मौत, छह घायल - ROAD ACCIDENTS IN DUMKA

लोहरदगा में फिर रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत - THREE PEOPLE DEATH IN ROAD ACCIDENT

रांचीः सड़क हादसों में आम लोगों की जान ना जाए, लोग सड़कों पर सुरक्षित चलें और सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें इसके लिए अगले एक महीने तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को “परवाह” नाम दिया गया है. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा.

परवाह कार्यक्रम की हुई शुरुआत

भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश पर पूरे झारखंड में आज से एक महीने तक झारखंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस संबंध में झारखंड के परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी हितधारक विभागों के संग मिलकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 को सफल बनाने के लिए पूरी टीम मेहनत भी कर रही है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विषय इस वर्ष “परवाह” रखा गया है. इसी थीम पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़-नाटक, स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम, बाइक रैली, क्रिकेट टूर्नामेंट आदि का आयोजन किया जाएगा.

भयावह हैं आंकड़े

सड़क सुरक्षा सप्ताह के आंकड़े यह बताते हैं कि झारखंड में हर वर्ष नवंबर से लेकर जनवरी महीने तक सड़क हादसों में वृद्धि हो जाती है और इसमें अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ जाती है. आंकड़े यह भी बताते हैं कि ज्यादातर हादसे हाइवे पर होते हैं. बीते साल जनवरी से 15 दिसंबर 2024 तक सिर्फ हाईवे पर 300 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

जनवरी 2024 से नवंबर तक रांची में हुए सड़क हादसे

माह कुल हादसेमौतेंमेजर इंजुरी
जनवरी765518
फरवरी 6040 15
मार्च583813
अप्रैल734227
मई553714
जून645010
जुलाई583916
अगस्त613722
सितंबर 623819
अक्तूबर463112
नवम्बर6226 14

(नोटः यह आंकड़े रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए है)

सड़क सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा

इस संबंध में रांची के सड़क सुरक्षा पदाधिकारी जमील ने बताया कि जागरुकता बढ़ाकर और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देकर, हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम करना और अपनी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है .1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में भी हमारा उद्देश्य यही है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी- चाईबासा हाइवे पर हादसा, दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर - TWO DIED ROAD ACCIDENT IN KHUNTI

दुमका में दो सड़क हादसे, 1 शख्स की मौत, छह घायल - ROAD ACCIDENTS IN DUMKA

लोहरदगा में फिर रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत - THREE PEOPLE DEATH IN ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.