ETV Bharat / state

अर्जुन मुंडा ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय शोक अनदेखी मामले में उठाए सवाल - KHARSAWAN FIRING ANNIVERSARY

आज खरसावां गोलीकांड का बरसी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

arjun-munda-paid-tribute-to-martyrs-of-kharsawan-firing-incident-in-saraikela
शहीदों को श्रद्धांजलि देते अर्जुन मुंडा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 2:22 PM IST

सरायकेला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां शहीद स्थल पहुंचे. उन्होंने गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पवित्र शहीद स्थल आज भी शहीदों की वीर गाथाओं को बयां कर रहा है. वर्षों पूर्व जिस उद्देश्य को लेकर लोगों ने अपनी कुर्बानी यहां दी, उसकी कीमत आज के जनमानस को समझना होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस शहीद स्थल पर शीश झुकाने वाले सभी लोगों का स्वागत होना चाहिए. स्थल की पवित्रता सदा बनी रहनी चाहिए, क्योंकि इस शहीद स्थल से लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती है.

जानकारी देते अर्जुन मुंडा (ETV BHARAT)

राष्ट्रीय शोक का प्रशासन ने नहीं रखा ख्याल

शहीद स्थल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि शहीद स्थल के पास पार्टी के झंडे, बधाई संदेश, बैनर-पोस्टर सुसज्जित है, जो राष्ट्रीय शोक के विरुद्ध है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए था. श्रद्धांजलि देने के दौरान अर्जुन मुंडा के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा, भाजपा नेता जेबी तुबिद, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, मंगल सिंह सोय, संजय सरदार आदि नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को जाएंगे सरायकेला, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: खरसावां गोलीकांड की बरसीः जलियांवालाबाग जैसी बर्बरता में शहीद हुए थे कई आदिवासी, अब तक नहीं मिला न्याय

सरायकेला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां शहीद स्थल पहुंचे. उन्होंने गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पवित्र शहीद स्थल आज भी शहीदों की वीर गाथाओं को बयां कर रहा है. वर्षों पूर्व जिस उद्देश्य को लेकर लोगों ने अपनी कुर्बानी यहां दी, उसकी कीमत आज के जनमानस को समझना होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस शहीद स्थल पर शीश झुकाने वाले सभी लोगों का स्वागत होना चाहिए. स्थल की पवित्रता सदा बनी रहनी चाहिए, क्योंकि इस शहीद स्थल से लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती है.

जानकारी देते अर्जुन मुंडा (ETV BHARAT)

राष्ट्रीय शोक का प्रशासन ने नहीं रखा ख्याल

शहीद स्थल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि शहीद स्थल के पास पार्टी के झंडे, बधाई संदेश, बैनर-पोस्टर सुसज्जित है, जो राष्ट्रीय शोक के विरुद्ध है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए था. श्रद्धांजलि देने के दौरान अर्जुन मुंडा के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा, भाजपा नेता जेबी तुबिद, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, मंगल सिंह सोय, संजय सरदार आदि नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को जाएंगे सरायकेला, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: खरसावां गोलीकांड की बरसीः जलियांवालाबाग जैसी बर्बरता में शहीद हुए थे कई आदिवासी, अब तक नहीं मिला न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.